लखनऊः गोमतीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार मौर्या की मौत मामले में जांच की मांग तेज हो गई है. अधिवक्ता की मौत पर संदेश जाहिर करते हुए लखनऊ बार एसोसिएशन ने मौत के कारणों की जांच कराने की मांग की है. साथ ही अध्यक्ष आदेश सिंह और महामंत्री संजीव पांडे ने परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है. आपको बता दें गोमतीनगर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार मौर्या की हादसे में मौत हो गई थी.
बार एसोसिएशन ने की जांच कराने की मांग
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मंगलवार रात करीब 9 बजे अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार मौर्या की मौत की जानकारी मिली थी. अधिवक्ता की मौत ट्रेन के नीचे आने से बताई जा रही है. जिस पर लखनऊ बार एसोसिएशन ने संदेह जताया है. एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अधिवक्ता का घर वहां से काफी दूर पर है. ट्रेन से नीचे आकर अधिवक्ता की मौत को लेकर जांच की मांग की गई है. लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश कुमार सिंह ने मौत के कारणों की जांच के साथ परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है.
'वकीलों से साथ बढ़ी आपराधिक घटनाएं'
लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि हाल में ही अधिवक्ताओं के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. आपराधिक घटनाओं को लेकर वकीलों में खासी नाराजगी है.