ETV Bharat / state

अवैध हथियार की तस्करी में डीजे सहित तीन गिरफ्तार, 27 पिस्तौल बरामद - दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीजे समेत तीन लोगों को अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. इनके पास से स्पेशल सेल ने 27 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की हैं.

डीजे सहित तीन गिरफ्तार
डीजे सहित तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को दो अलग-अलग मामलों में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. एक मामले में जहां डीजे को 12 अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है तो वहीं दूसरे मामले में दो तस्करों से 15 अवैध पिस्तौल मिली हैं. दोनों गैंग मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे.



डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, पहले मामले में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि हथियार की तस्करी में शामिल मध्य प्रदेश निवासी नीलेश सराय काले खां इलाके में आएगा. वह दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को अवैध हथियार की खेप देता है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रविंदर त्यागी और राहुल कुमार की टीम ने छापा मारकर निलेश को सराय काले खां के पास से पकड़ लिया. उसके बैग से 12 पिस्तौल बरामद हुए. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम योगेश पटेल है. वह एक प्रोफेशनल डीजे है. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में वह हथियारों की तस्करी करने लगा.


गिरफ्तार किया गया योगेश पटेल मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. उसे संगीत का काफी शौक है और वह अपने क्षेत्र की शादियों में डीजे का काम करता है. 2019 में एक शादी समारोह के दौरान वह एक तस्कर के संपर्क में आया. लालच में आकर वह उसके लिए हथियारों की तस्करी करने लगा. सितंबर 2021 में भी वह दिल्ली में आकर हथियारों की सप्लाई कर लौटा था. वह 8 से 10 हजार रुपये में खरीदी गई पिस्तौल को 25 से 30 हजार रुपये में बेचता था.

डीजे सहित तीन गिरफ्तार
डीजे सहित तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में गाड़ी रुकवा कर SDO और उनकी पत्नी पर पेचकस से हमला


दूसरे मामले में 6 दिसंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार के तस्कर रोहिणी इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर रोहिणी इलाके में पुलिस टीम ने जाल बिछाया दोपहर के समय दो युवक एक स्विफ्ट डिजायर कार में वहां पर पहुंचे जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया. इनकी पहचान पंकज कुमार और जितेंद्र के रूप में की गई. उनके पास से 15 पिस्तौल बरामद की गई है. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सुपारी किलर का खुलासा, राकेश टिकैत के सहयाेगी जय मलिक की हत्या करने आया था!


आरोपी पंकज कुमार भारद्वाज अलीगढ़ का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वह कई रेसलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है. इस वर्ष 2019 में वह पवन के संपर्क में आया जो अवैध हथियारों की तस्करी करता है. उसके साथ वह जल्दी रुपए कमाने के लिए हथियारों की तस्करी करने लगा. कुछ समय बाद उसने अपना ही काम शुरू कर दिया. उसने अपने इस काम में जितेंद्र को ड्राइवर की तरह रखा हुआ था. वह मध्य-प्रदेश के खरगोन जाते और वहां से हथियार लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे. गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र मथुरा का रहने वाला है. लॉकडाउन में उसके पास रोजगार नहीं था. इसलिए वह पंकज के पास ड्राइवर की नौकरी करने लगा.

नई दिल्ली: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को दो अलग-अलग मामलों में स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. एक मामले में जहां डीजे को 12 अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है तो वहीं दूसरे मामले में दो तस्करों से 15 अवैध पिस्तौल मिली हैं. दोनों गैंग मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे.



डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, पहले मामले में स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि हथियार की तस्करी में शामिल मध्य प्रदेश निवासी नीलेश सराय काले खां इलाके में आएगा. वह दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को अवैध हथियार की खेप देता है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रविंदर त्यागी और राहुल कुमार की टीम ने छापा मारकर निलेश को सराय काले खां के पास से पकड़ लिया. उसके बैग से 12 पिस्तौल बरामद हुए. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम योगेश पटेल है. वह एक प्रोफेशनल डीजे है. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में वह हथियारों की तस्करी करने लगा.


गिरफ्तार किया गया योगेश पटेल मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. उसे संगीत का काफी शौक है और वह अपने क्षेत्र की शादियों में डीजे का काम करता है. 2019 में एक शादी समारोह के दौरान वह एक तस्कर के संपर्क में आया. लालच में आकर वह उसके लिए हथियारों की तस्करी करने लगा. सितंबर 2021 में भी वह दिल्ली में आकर हथियारों की सप्लाई कर लौटा था. वह 8 से 10 हजार रुपये में खरीदी गई पिस्तौल को 25 से 30 हजार रुपये में बेचता था.

डीजे सहित तीन गिरफ्तार
डीजे सहित तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में गाड़ी रुकवा कर SDO और उनकी पत्नी पर पेचकस से हमला


दूसरे मामले में 6 दिसंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार के तस्कर रोहिणी इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर रोहिणी इलाके में पुलिस टीम ने जाल बिछाया दोपहर के समय दो युवक एक स्विफ्ट डिजायर कार में वहां पर पहुंचे जिन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया. इनकी पहचान पंकज कुमार और जितेंद्र के रूप में की गई. उनके पास से 15 पिस्तौल बरामद की गई है. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- सुपारी किलर का खुलासा, राकेश टिकैत के सहयाेगी जय मलिक की हत्या करने आया था!


आरोपी पंकज कुमार भारद्वाज अलीगढ़ का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वह कई रेसलिंग टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुका है. इस वर्ष 2019 में वह पवन के संपर्क में आया जो अवैध हथियारों की तस्करी करता है. उसके साथ वह जल्दी रुपए कमाने के लिए हथियारों की तस्करी करने लगा. कुछ समय बाद उसने अपना ही काम शुरू कर दिया. उसने अपने इस काम में जितेंद्र को ड्राइवर की तरह रखा हुआ था. वह मध्य-प्रदेश के खरगोन जाते और वहां से हथियार लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते थे. गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र मथुरा का रहने वाला है. लॉकडाउन में उसके पास रोजगार नहीं था. इसलिए वह पंकज के पास ड्राइवर की नौकरी करने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.