ETV Bharat / state

दिल्ली स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा आर्म्स तस्कर - हथियार सप्लायर

मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर उसे दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाले तस्कर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 20 पिस्तौल, 40 मैगजीन और 50 कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी बीते 10 साल में एक हजार से ज्यादा हथियार बदमाशों को सप्लाई कर चुका है.

etv bharat
स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा NCR का नामी आर्म्स तस्कर
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर उसे दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाले तस्कर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास मौजूद रिफाइंड के टीन से 20 पिस्तौल, 40 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी बीते 10 साल में एक हजार से ज्यादा हथियार बदमाशों को सप्लाई कर चुका है.

स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा NCR का नामी आर्म्स तस्कर

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार अवैध हथियारों को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. खासतौर से ऐसे गैंग जो मध्य प्रदेश के सेंधवा, खरगोन, धार और बुरहानपुर से हथियार लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं. ऐसे कई गैंग का पर्दाफाश स्पेशल सेल पीछे कर चुकी है.

etv bharat
रिफाइंड के टीन से बरामद हथियार.

हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि अब्दुल सलाम नामक शख्स सराय काले खां बस अड्डे के पास अवैध हथियार लेकर आएगा. इस जानकारी पर एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर सिंह की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

रिफाइंड के टीन में रखे थे हथियार

उन्होंने देखा कि एक शख्स यहां पर किसी का इंतजार कर रहा है. उसके हाथ में एक रिफाइंड का टीन है. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास मौजूद टीन से 20 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, 40 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

इस बाबत आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कम से कम 10 साल और अधिकतम उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. गिरफ्तार किये गए अब्दुल ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के सेंधवा से हथियार लेकर आता है. बीते 10 साल से वह हथियार की तस्करी में लिप्त है. वह दिल्ली NCR के बदमाशों के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और मुजफ्फरनगर जगह बदमाशों को हथियार सप्लाई कर रहा है.

एक हजार से ज्यादा पिस्तौल कर चुका सप्लाई

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2010 में वह मेरठ के एक हथियार तस्कर से संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा. बाद में उसने अपना नेटवर्क बना लिया और मध्य प्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करने लगा. उसके खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या, हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. उसे उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है. 3 साल तक जेल में रहने के बाद वह 2018 में बाहर निकला था.

साल 2013 में उसे स्पेशल सेल ने 22 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. उसके दो अन्य साथी मनी सिरोही और जाहिद को भी 2020 में 25 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी अब तक 1000 से ज्यादा पिस्तौल बदमाशों को सप्लाई कर चुका है.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लेकर उसे दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने वाले तस्कर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास मौजूद रिफाइंड के टीन से 20 पिस्तौल, 40 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी बीते 10 साल में एक हजार से ज्यादा हथियार बदमाशों को सप्लाई कर चुका है.

स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा NCR का नामी आर्म्स तस्कर

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार अवैध हथियारों को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. खासतौर से ऐसे गैंग जो मध्य प्रदेश के सेंधवा, खरगोन, धार और बुरहानपुर से हथियार लाकर उसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करते हैं. ऐसे कई गैंग का पर्दाफाश स्पेशल सेल पीछे कर चुकी है.

etv bharat
रिफाइंड के टीन से बरामद हथियार.

हाल ही में स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि अब्दुल सलाम नामक शख्स सराय काले खां बस अड्डे के पास अवैध हथियार लेकर आएगा. इस जानकारी पर एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मवीर सिंह की टीम ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

रिफाइंड के टीन में रखे थे हथियार

उन्होंने देखा कि एक शख्स यहां पर किसी का इंतजार कर रहा है. उसके हाथ में एक रिफाइंड का टीन है. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास मौजूद टीन से 20 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल, 40 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

इस बाबत आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कम से कम 10 साल और अधिकतम उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है. गिरफ्तार किये गए अब्दुल ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश के सेंधवा से हथियार लेकर आता है. बीते 10 साल से वह हथियार की तस्करी में लिप्त है. वह दिल्ली NCR के बदमाशों के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और मुजफ्फरनगर जगह बदमाशों को हथियार सप्लाई कर रहा है.

एक हजार से ज्यादा पिस्तौल कर चुका सप्लाई

आरोपी ने पुलिस को बताया कि 2010 में वह मेरठ के एक हथियार तस्कर से संपर्क में आया और उसके लिए काम करने लगा. बाद में उसने अपना नेटवर्क बना लिया और मध्य प्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करने लगा. उसके खिलाफ पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें हत्या, हत्या प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. उसे उम्रकैद की सजा भी हो चुकी है. 3 साल तक जेल में रहने के बाद वह 2018 में बाहर निकला था.

साल 2013 में उसे स्पेशल सेल ने 22 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. उसके दो अन्य साथी मनी सिरोही और जाहिद को भी 2020 में 25 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी अब तक 1000 से ज्यादा पिस्तौल बदमाशों को सप्लाई कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.