ETV Bharat / state

दिल्ली से UP गए ठेकेदार का सीतापुर में हुआ अपहरण, पुलिस ने 3 को दबोचा - मालवीय नगर थाना अपहरण मामला

दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर से तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मजदूर को लेकर हुए विवाद के बाद अपहरण की साजिश रची थी.

सीतापुर से तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
सीतापुर से तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:21 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर से 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मालवीय नगर थाने में कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया.

सीतापुर से तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दरअसल, महिला ने कुछ दिन पहले दी गई शिकायत में लिखा था कि उसके पति पत्थरों की ठेकेदारी के काम से यूपी के लखीमपुर गए थे, लेकिन वहां से उनका अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने चार लाख फिरौती की भी मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई सुरेश, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, योगेश और कॉन्स्टेबल निरंजन शामिल थे.

सीतापुर से 3 अपहकरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी और सीडीआर के आधार पर यूपी के सीतापुर जिले में पहुंची. तकनीकी आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने अगवा किए युवक रमेश को पास के जंगलों में ही छिपा कर रखा है. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने जंगलों में पहुंचकर 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इरफान, अजीज अली और बबलू के रूप में की गई है. तीनों सीतापुर के रहने वाले हैं.

मजदूरी का भुगतान न करने पर हुआ विवाद
पूछताछ के दौरान आरोपी इरफान ने खुलासा करते हुए बताया कि वह दिल्ली में रमेश चंद्र के अधीन पत्थर का काम करता था, लेकिन उसकी मजदूरी का भुगतान न करने पर कुछ विवाद हुआ था. रमेश को सबक सिखाने के लिए उसने अपहरण की साजिश रची. उसे लखीमपुर खीरी आने को कहा. पुलिस ने आरोपियों के पास अपहरण में इस्तेमाल की गई नई बोलेरो कार भी बरामद की है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर से 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मालवीय नगर थाने में कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच में जुटी पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया.

सीतापुर से तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दरअसल, महिला ने कुछ दिन पहले दी गई शिकायत में लिखा था कि उसके पति पत्थरों की ठेकेदारी के काम से यूपी के लखीमपुर गए थे, लेकिन वहां से उनका अपहरण कर लिया गया. आरोपियों ने चार लाख फिरौती की भी मांग की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने मालवीय नगर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई सुरेश, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, योगेश और कॉन्स्टेबल निरंजन शामिल थे.

सीतापुर से 3 अपहकरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी निगरानी और सीडीआर के आधार पर यूपी के सीतापुर जिले में पहुंची. तकनीकी आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने अगवा किए युवक रमेश को पास के जंगलों में ही छिपा कर रखा है. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने जंगलों में पहुंचकर 3 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इरफान, अजीज अली और बबलू के रूप में की गई है. तीनों सीतापुर के रहने वाले हैं.

मजदूरी का भुगतान न करने पर हुआ विवाद
पूछताछ के दौरान आरोपी इरफान ने खुलासा करते हुए बताया कि वह दिल्ली में रमेश चंद्र के अधीन पत्थर का काम करता था, लेकिन उसकी मजदूरी का भुगतान न करने पर कुछ विवाद हुआ था. रमेश को सबक सिखाने के लिए उसने अपहरण की साजिश रची. उसे लखीमपुर खीरी आने को कहा. पुलिस ने आरोपियों के पास अपहरण में इस्तेमाल की गई नई बोलेरो कार भी बरामद की है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.