ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में मुजफ्फरनगर के एक आरोपी को किया गिरफ्तार - police arrested accused

दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद नबी हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि उसने अपने दोस्त हारून की मदद से अपने जीजा मोहम्मद नबी की हत्या की थी.

murder case
मर्डर केस
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:12 AM IST

नई दिल्ली: मोहम्मद नबी नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहसिन कुरैशी है जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले भी अपहरण और हत्या के वारदात में शामिल रह चुका है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति पहले से दो मामलों में शामिल रहा है, जिसमें फिरौती के लिए एक बच्चे का अपहरण और एक हत्या की वारदात शामिल है. उसे दोनों मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने भाई के अंतिम संस्कार के लिए उसे पैरोल दे दी थी. वहीं अब दरियागंज थाने की पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर यूपी से ही गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त हारून की मदद से अपने जीजा मोहम्मद नबी की हत्या की थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था और अंडरग्राउंड हो गया था. साथ ही वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे उसके गृह जिले से ही गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि इस‌ हत्याकांड को सुलझाने के लिए दरियागंज थाने के एसएचओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. राकेश कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: मोहम्मद नबी नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहसिन कुरैशी है जो यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. आरोपी इससे पहले भी अपहरण और हत्या के वारदात में शामिल रह चुका है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति पहले से दो मामलों में शामिल रहा है, जिसमें फिरौती के लिए एक बच्चे का अपहरण और एक हत्या की वारदात शामिल है. उसे दोनों मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने भाई के अंतिम संस्कार के लिए उसे पैरोल दे दी थी. वहीं अब दरियागंज थाने की पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर यूपी से ही गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने दोस्त हारून की मदद से अपने जीजा मोहम्मद नबी की हत्या की थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक हत्या करने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था और अंडरग्राउंड हो गया था. साथ ही वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे उसके गृह जिले से ही गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि इस‌ हत्याकांड को सुलझाने के लिए दरियागंज थाने के एसएचओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. राकेश कुमार ने इस पूरे मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.