दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मैदान में उतर गए हैं. मंगलवार को वीडियो जारी करके आप के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाकर लोगों से आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
जारी किया 40 सेकेंड का वीडियो
40 सेकेंड के वीडियो में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले छह साल में हमारी सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए खूब काम किए हैं. दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री मिलती है. बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा निशुल्क मिलती है. अस्पतालों में ऑपरेशन, दवाई, इलाज सब बिल्कुल मुफ्त है. माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा मुफ्त है. ये सारी सुविधाएं उत्तर प्रदेश में भी हो सकती हैं, लेकिन चाबी आपके हाथ में है.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना पीड़ितों के लिए खुले मैदान में बनाएं अस्पताल : हाईकोर्ट
साफ-सुथरी राजनीति के लिए मांगा समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में साफ-सुथरी और ईमानदार राजनीति के लिए प्रदेश की जनता से समर्थन मांगा और कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में इसकी शुरुआत होगी.