लखनऊः आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 फरवरी को लखनऊ में जनसभा करने पहुंचेगे. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और दिल्ली के विधायक दिलीप पांडेय ने उनके कार्यक्रम की जानकारी दी है. बताया कि 21 फरवरी को आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैसरबाग के रिफा-ए-आम क्लब में सुबह 10 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
यूपी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यूपी की खुशहाली के लिए जनता से आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करने के साथ-साथ जनता से यूपी में नफरत फैलाने की राजनीति करने वालों पर झाडू चलाने का काम करने के लिए उनकी यह सभा महत्वपूर्ण काम करेगी.
यह भी पढ़ेंः रायबरेली की नुक्कड़ सभा से प्रियंका ने साधा सपा-भाजपा पर निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा का इस चुनाव में उत्तर प्रदेश से बोरिया बिस्तर बंधना तय है. पिछले दो चरणों में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. आम आदमी का झुकाव आम आदमी पार्टी की ओर ही तेजी से बढ़ रहा है। सभाजीत सिंह और दिल्ली विधायक दिलीप पांडेय ने 21 फरवरी की जनसभा की तैयारियों को लेकर रिफा-ए-आम क्लब का निरीक्षण किया।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद रहे. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को उनकी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए इसके लिए भी तैयारी को समय से पूरा कर लेने के निर्देश भी दिये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप