लखनऊ: योगी सरकार के 4000 उर्दू टीचर्स की भर्ती के निरस्त किए जाने के मामले को लेकर उर्दू टीचर्स के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की. प्रियंका ने आश्वासन दिया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. बता दें कि सपा सरकार में यह भर्ती निकलीथी.
उर्दू टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मे सफिया ने प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बताया कि प्रियंका गांधी ने उर्दू टीचर्स की समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
उम्मे सफिया का कहना है कि उर्दू टीचर की भर्ती निरस्त किए जाने से उर्दू टीचर भुखमरी और कंगाली के कगार पर आ गए हैं. लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है जिसके चलते आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की गई है.