लखनऊ: बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद लखनऊ की ओर से आयोजित कार्यक्रम के उपसभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने लखनऊ में गुरुवार को बुंदेलखंड से चुनकर आए सभी विधायकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में दीप प्रज्ज्वलन से हुई.
संस्था के संरक्षक और सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल की संस्थापिका का पुष्पलता अग्रवाल ने कहा कि इस संस्था के माध्यम से बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर उनको संजोए रखने की कोशिश की जा रही है. बुंदेलखंड के पास सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर बहुतायत में हैं. वहीं बुंदेलखंड के बाहर बुंदेलियों को अब एक मंच मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक दुनिया ने पानी के लिए तरसते बुंदेलखंड को देखा है लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू भी हैं. लेकिन कभी भी इन्हें सही तरीके से दुनिया के सामने नहीं रखा गया.
परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी एवं महासचिव कैलाश जैन ने बुन्देलखण्ड सहयोग परिषद के कार्यों की जानकारी दी एवं जनप्रतिनिधियों से बुंदेलखंड के विकास कार्यो पर चर्चा की. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ.
कार्यक्रम में अर्चना गुप्ता, श्रद्धा लिहौरिया, कीर्ति जैन द्वारा सरस्वती वंदना की गई. फिर उसके बाद कार्यक्रम में शामिल प्रतिनिधि विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य डाॅ. पवन पुत्र बादल के अलावा विधायक रवि शर्मा, डा. रश्मि आर्य, रामरतन कुशवाहा, विनोद चतुर्वेदी, जवाहरलाल राजपूत, राजीव सिंह आदि को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संस्था के राजीव जैन, आलोक जैन, राजेन्द्र, अनिल गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र अग्निहोत्री, अर्चना गुप्ता ने किया. जिसकी शुरुआत रामरथ पांडेय रायबरेली की पार्टी ने बुंदेली गायन से की गई. इजी. विनोद निरंजन ने सभी का धन्यवाद किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप