लखनऊ: गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख लोगों ने शिरकत की. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बहन बेटियों ने जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश किया, वह अद्भुत है. कहा कि गोमती महासमिति बेहद अच्छा कार्य कर रही है. इसलिए जरूरी है कि अन्य वार्डों में भी समिति बनाए जाए ताकि पूरे शहर का विकास हो सके.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ सहित पूरा देश जब कोरोना महामारी से जूझ रहा था. उस वक्त लोगों के सुझाव के हिसाब से उन्होंने कार्य किया था और डीआरडीओ अस्पताल बनाया. अगर अब कोविड आता है तो स्थिति उतनी भयानक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि समिति ने मुझे एक मांग पत्र दिया है. जितना संभव होगा सहयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बागपत: भूमाफिया यशपाल तोमर के अवैध मकान पर चला 'बाबा का बुलडोजर'
रक्षामंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने करिश्माई काम किया है. बिना थके, रुके काम करते हैं. सिर्फ साढ़े तीन घंटे ही सोते हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि इतना काम करने के बाद भी चेहरे पर ग्लो कैसे रहता है तो वह कहते हैं कि आत्मिक सुख के लिए जनसेवा करते-करते आ जाता हैं. रक्षामंत्री ने कहा कि पीएम मोदी समाज के अंतिम सीढ़ी पर बैठे व्यक्ति के बारे में सोचते हैं और काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सबके साथ समान व्यवहार रखते हैं. किसी देश की ताकत के मूल्यांकन के दो तरीके होते हैं, डिफेंस स्थिति और इकोनॉमिक और इसी स्थिति से पता चलता है कि कौन सा देश कितना ताकतवार है. इसलिए हमने तय किया है कि आत्मनिर्भर भारत बनेगा.
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के विकास में महासमिति ने अभूतपूर्व काम किया है. बिना जनप्रतिनिधि हुए भी अगर सेवा की जा सकती है तो महासमिति से सीखना चाहिए. साथ ही डिप्टी सीएम ने 24 घंटे उपलब्ध रहने का आश्वासन भी दिया है. बता दें कि इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया. इसमें सोनिया नित्यानंद, शिवशंकर अवस्थी, अरुणेंद्र चन्द्र त्रिपाठी, अर्णव शुक्ला शामिल रहे जबकि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप