देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में शनिवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश के 56 युवा जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर भारतीय सेना में बतौर ऑफिसर शामिल होंगे. यहां से प्रतिवर्ष युवा सेना में अफसर बनने की ओर अग्रसर होते हैं. इस बार की पासिंग आउट परेड में सबसे अधिक सैन्य अफसर उत्तर प्रदेश से निकलेंगे.
पढ़ेंः चारधाम श्राइन बोर्ड गठन को लेकर त्रिवेंद्र सरकार का स्टैंड साफ, 10 करोड़ किया बजट
आईएमए पासिंग आउट परेड में कुल 377 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे. जिसमें से 306 कैडेट्स भारतीय सेना में शामिल होंगे. जबकि मित्र देशों के 71 कैडेट्स पासिंग आउट परेड के बाद अपने-अपने मुल्क में सेना की कमान संभालेंगे.
मित्र देशों के पास आउट होने वाले कैडेट्स में सबसे अधिक संख्या अफगानिस्तान की है. यहां के 47 कैडेट पास आउट होंगे. दूसरे नंबर पर भूटान देश है. जिसके 12 कैडेट्स पासिंग आउट परेड पूरी कर अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे.
पढ़ेंः CM त्रिवेंद्र ने लॉन्च किया सहयोग पोर्टल, सरकार और उद्योगपतियों की दूरियां होंगी कम
विशेष विमान से देहरादून पहुंचेंगे रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईएमए की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं. पासिंग आउट परेड की सलामी कार्यक्रम से एक दिन पहले संभवत शुक्रवार शाम तक रक्षा मंत्री सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सीधे आईएमए पहुंचेंगे. पासिंग आउट परेड के बाद राजनाथ सिंह आईएमए के जेंटलमेन कैडेट्स के साथ कुछ वक्त भी बिता सकते हैं.
पढ़ेंः MDDA ने पार्किंग की जगह लिफ्ट बनाने को दी मंजूरी, विरोध में उतरे दुकानदार
आईएमए में पासिंग आउट परेड के लिए रक्षा मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. रक्षा मंत्री की सुरक्षा के लिए जमीन से लेकर आसमान तक पैनी नजर रखी जाएगी.
पढ़ेंः ...तो नहीं झुकेगी श्राइन बोर्ड मामले में सरकार, जारी किए 10 करोड़ रुपये
राज्यवार कैडेट्स की सूची:
उत्तर प्रदेश से 56, हरियाणा से 39, बिहार से 24, राजस्थान से 21, उत्तराखंड से 19, महाराष्ट्र से 19, हिमाचल से 18, दिल्ली से 16, पंजाब से 11, मध्य प्रदेश से 10, केरल से 10, तमिलनाडु से 9, कर्नाटक से 7, आंध्र प्रदेश से 6, जम्मू-कश्मीर से 6, पश्चिम बंगाल से 6, तेलंगाना से 5, मणिपुर से 4, चंडीगढ़ से 4, झारखंड से 4, असम से 2, अंडमान निकोबार से 1, मिजोरम से 1, उड़ीसा से 1, सिक्किम से 1 और मिजोरम से 1.
पढ़ेंः चारधाम श्राइन बोर्ड पर हरदा का राजनीतिक हवन, सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग
मित्र देशों के कैडेट:
- अफगानिस्तान-47
- भूटान-12
- श्रीलंका-3
- किर्गिस्तान-2
- तजाकिस्तान-2
- तंजानिया-1
- लेसोथो-1
- मॉरीशस-1
- नेपाल-1
- वियतनाम-1