लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए विकास खंड चिनहट के आला अधिकारियों ने मिशन शक्ति के तहत दीपावली उत्सव का आयोजन किया है. इससे ग्रामीण स्तर से आने वाले लोगों के लिए उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध हो सके.
महिलाओं के लिए बिक्री के सामान
जहां एक तरफ मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जाता है. वहीं दूसरी ओर उनकी सेफ्टी को लेकर और उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को भी इस महोत्सव में बिक्री के लिए सजाया गया है.
यह महोत्सव इंदिरा नगर स्थित चिनहट विकासखंड परिसर में लगाया गया है. यह महोत्सव 13 अक्टूबर तक संचालित रहेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोग यहां पर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकेंगे. यहां पर 30 स्टाल लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर महिलाओं के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले सामान को भी रियायती मूल्यों पर बेचा जा रहा है. इस महोत्सव में हैंड सैनिटाइजर, मास्क, फैंसी कपड़े, मिट्टी की मूर्तियां दीपावली में उपयोग में लाए जाने वाले सामान आदि समान उपलब्ध है.
खंड विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्य का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिकतर सामान खरीदने में शर्माते हैं. इसलिए चिनहट ब्लॉक परिसर में मिशन शक्ति के तहत दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली महिलाएं, लड़कियां अपनी जरूरत के सामान को खुलकर खरीद सकें, और अपनी सेफ्टी से संबंधित सामानों को भी आराम से खरीद सकें.
उन्होंने बताया कि हमने नोटिस किया था, कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के समूह के द्वारा प्रोडक्ट का उत्पादन किया जाता है, लेकिन उनको बाजार से संबंधित तमाम समस्याएं आती हैं, जिससे उनका माल और सामान नहीं बिक पाता है. इसी के मद्देनजर हमने इस मेले का आयोजन किया है. जिससे समूह द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट आसानी से बिक सके.