लखनऊ: पुलस्त तिवारी द्वारा प्रताड़ित कृष्णा नगर के भोला खेड़ा निवासी उदित ने पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहराया है. उदित ने बताया बीते वर्ष 2019 में पुलस्त ने अपने कई साथियों के साथ मिलकर उसके भाई उत्पल सिंह सौरभ की बेरहमी से पिटाई की थी. वह घर में रखे रुपए और जेवरात भी उठा ले गया था. पुलिस की पिटाई से उसके भाई उत्पल सिंह की घटना के 20 दिन बाद ही मौत हो गई थी, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट कृष्णा नगर थाना में दर्ज है. पुलिस के ऊपर इस मामले में अनैच्छिक हत्या, लूट, एससी-एसटी एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
मृतक उत्पल सिंह सौरभ के भाई उदित सिंह सौरभ ने बताया कि पुलस्त तिवारी शातिर किस्म का अपराधी है. वह अपने भाई के मामले में पैरवी कर रहे थे, जिसके लिए पुलस्त तिवारी ने कई बार फोन करके उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस की कार्रवाई होने के बाद उदित संतुष्ट दिखे.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में बीती 9 अगस्त को रात 8:30 बजे पुलिस मुठभेड़ में पुलस्त तिवारी के पैर में गोली लगी थी. एनकाउंटर के बाद से ही पुलिस पर इस एनकाउंटर को लेकर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए थे. इस मामले में सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से शिकायत भी की थी, जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच के लिए पुलिस को नोटिस भेजा है.