ETV Bharat / state

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020: पाकिस्तान-नेपाल से भी पिछड़ा भारत - ग्लोबल हंगर इंडेक्स

ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2020 अभी हाल ही में जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत 107 देशों की रैंकिंग में 94वें पायदान पर है. रिपोर्ट की मानें तो 27.2 के स्कोर के साथ भारत 'गंभीर' स्थिति में है. वहीं, पिछली बार की बात करें तो 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020: भारत की हालत चिंताजनक!
ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020: भारत की हालत चिंताजनक!
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:24 PM IST

लखनऊ: ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2020 अभी हाल ही में जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत 107 देशों के लिए की गई रैंकिंग में 94वें पायदान पर है. रिपोर्ट की मानें तो 27.2 के स्कोर के साथ भारत 'गंभीर' स्थिति में है. वहीं, पिछली बार की बात करें तो 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020: भारत की हालत चिंताजनक!

वहीं, ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में बांग्लादेश 75वें, इंडोनेशिया 70वें, श्रीलंका 64वें, पाकिस्तान 88वें, नेपाल 73वें, म्यांमार 78वें पायदान पर है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, चाइल्ड वेस्टिंग और बच्चों की वृद्धि जैसे चार पैमानों पर परखा जाता है. GHI यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट हर साल अक्टूबर माह में कन्सर्न वर्ल्ड वाइड और वेल्ट हंगर हिल्फा साथ मिलकर जारी करते हैं.

लखनऊ: ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2020 अभी हाल ही में जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार भारत 107 देशों के लिए की गई रैंकिंग में 94वें पायदान पर है. रिपोर्ट की मानें तो 27.2 के स्कोर के साथ भारत 'गंभीर' स्थिति में है. वहीं, पिछली बार की बात करें तो 117 देशों में भारत की रैंकिंग 102 थी.

ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2020: भारत की हालत चिंताजनक!

वहीं, ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में बांग्लादेश 75वें, इंडोनेशिया 70वें, श्रीलंका 64वें, पाकिस्तान 88वें, नेपाल 73वें, म्यांमार 78वें पायदान पर है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स कुपोषण, शिशु मृत्यु दर, चाइल्ड वेस्टिंग और बच्चों की वृद्धि जैसे चार पैमानों पर परखा जाता है. GHI यानी ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट हर साल अक्टूबर माह में कन्सर्न वर्ल्ड वाइड और वेल्ट हंगर हिल्फा साथ मिलकर जारी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.