ETV Bharat / state

सात लोगों की मौत मामले में मांगी गई जिम्मेदारों की लिस्ट, जल्द मिलेगा न्याय - लखनऊ में नपे अभियंता

यूपी के लखनऊ में 2018 में होटल में आग लगने से हुई सात लोगों की मौत मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की लिस्ट मांगी गई है. शासन की फटकार के बाद जांच ने तेजी पकड़ ली है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई हो सकेगी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 10:45 PM IST

लखनऊः शासन स्तर से गठित आवास विकास विभाग के अधिकारियों की टीम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से होटल से आग लगने से 7 लोगों की मौत मामले में जिम्मेदार अधिकारी व अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिस्ट मांगी है. पिछले ढाई साल से इस पूरे मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर पर दोषी व जिम्मेदार अभियंताओं अधिकारियों को बचाने का काम लगातार चलता रहा है. शासन की फटकार के बाद अब जांच ने तेजी पकड़ ली है. उम्मीद है कि जल्द ही होटल में आग लगने और सात लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी.

नाका होटल में आग लगने से हुई थी सात की मौत
राजधानी के नाका स्थित एक होटल में जून 2018 में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी. होटल बिना मानचित्र और फायर एनओसी के संचालित हो रहा था. यही नहीं होटल मानकों के विपरीत संचालित हो रहा था. जब आग लगी और और लोगों की मौत हुई तो शासन स्तर पर जांच कराने पर इस प्रकरण में कई लोग जिम्मेदार मिले. लेकिन इनके खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी.

एलडीए से मांगी गई रिपोर्ट
अब एक बार फिर जांच ने तेजी पकड़ी है. आवास विकास परिषद की तरफ से लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से इस पूरे मामले में जिम्मेदार अभियंताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांगी गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता और वित्त नियंत्रक से होटल में आग लगने के जिम्मेदार और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के बजाय होटल को संरक्षण देने वाले अभियंताओं के नाम मांगे गए हैं.

एडीजी की जांच में कई इंजीनियर मिले थे दोषी
इससे पहले शासन स्तर पर गठित अपर पुलिस महानिदेशक की जांच रिपोर्ट में भी कई अभियंता दोषी पाए गए थे. विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है जिसके आधार पर आगे अभियंताओं के खिलाफ निलंबन और अन्य विभागीय कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.

लखनऊः शासन स्तर से गठित आवास विकास विभाग के अधिकारियों की टीम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से होटल से आग लगने से 7 लोगों की मौत मामले में जिम्मेदार अधिकारी व अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिस्ट मांगी है. पिछले ढाई साल से इस पूरे मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्तर पर दोषी व जिम्मेदार अभियंताओं अधिकारियों को बचाने का काम लगातार चलता रहा है. शासन की फटकार के बाद अब जांच ने तेजी पकड़ ली है. उम्मीद है कि जल्द ही होटल में आग लगने और सात लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी.

नाका होटल में आग लगने से हुई थी सात की मौत
राजधानी के नाका स्थित एक होटल में जून 2018 में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी. होटल बिना मानचित्र और फायर एनओसी के संचालित हो रहा था. यही नहीं होटल मानकों के विपरीत संचालित हो रहा था. जब आग लगी और और लोगों की मौत हुई तो शासन स्तर पर जांच कराने पर इस प्रकरण में कई लोग जिम्मेदार मिले. लेकिन इनके खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण का शासन स्तर पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी.

एलडीए से मांगी गई रिपोर्ट
अब एक बार फिर जांच ने तेजी पकड़ी है. आवास विकास परिषद की तरफ से लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से इस पूरे मामले में जिम्मेदार अभियंताओं और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मांगी गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता और वित्त नियंत्रक से होटल में आग लगने के जिम्मेदार और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के बजाय होटल को संरक्षण देने वाले अभियंताओं के नाम मांगे गए हैं.

एडीजी की जांच में कई इंजीनियर मिले थे दोषी
इससे पहले शासन स्तर पर गठित अपर पुलिस महानिदेशक की जांच रिपोर्ट में भी कई अभियंता दोषी पाए गए थे. विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है जिसके आधार पर आगे अभियंताओं के खिलाफ निलंबन और अन्य विभागीय कार्रवाई किए जाने की तैयारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.