लखनऊ : मोहनलालगंज इलाके में शुक्रवार देर रात बुखार से ग्रस्त महिला की मौत हो गई. वह बीते दस दिन से बुखार से पीड़ित थी. पहले नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा न हुआ. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने शहीद पथ स्थित निजी कॉरपोरेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने डेंगू से मौत होने की आशंका जाहिर की है. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है मरीज की डेथ ऑडिट कराई जाएगी.
निजी अस्पताल में कराया था भर्ती : मोहनलालगंज सिसेंडी के मजरा हीरालाल खेड़ा के रहने वाले विनीत यादव की पत्नी अल्पना (35) को दस दिन पहले तेज बुखार आया था. पहले निजी क्लीनिक से दवा ली, लेकिन कोई राहत नहीं मिली. परिजनों ने नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां पर हालत सुधरने की बजाए लगातार बिगड़ रही थी. करीब तीन दिन पहले परिजनों ने गंभीर हालत में कॉरपोरेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जांच के दौरान उसकी प्लेटलेट्स करीब 20 हजार के नीचे आ गई थी. डॉक्टरों ने प्लेटलेट्स चढ़ाई लेकिन कोई फायदा न हुआ. शुक्रवार रात हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा, लेकिन उसकी जान चली गई. सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया कि 'निजी अस्पताल से मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज तलब किए जाएंगे. बताया गांव में सीएचसी से टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी.'
हर्निया से ग्रसित दो माह के बच्चे का ऑपरेशन : बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने अम्बिलिकन हर्निया से ग्रसित दो माह की बच्ची का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है. बच्चे जन्म से ही इस बीमारी से पीड़ित थी. बच्ची को दिन में ही डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल के सीएमएस डॉ. अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि 'कैंट के सदर बाजार निवासी आन्या (2 माह) को जन्म से ही अम्बिलिकन हार्निया की समस्या थी. इस बीमारी में आंतें नाभि पर आकर अटक जाती हैं. कई निजी अस्पतालों में दिखाने के बाद खर्च अधिक होने के कारण परिजन सर्जरी कराने में असमर्थ थे. बलरामपुर अस्पताल में दिखाने पर सभी जरूरी जांचें करवाई गईं. इसके बाद उसका ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर दिया गया.'