ETV Bharat / state

लखनऊ: बाग में पेड़ से लटका मिला महिला का शव - itaunja thana

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में आम के बाग में पेड़ से एक महिला का शव लटका मिला. महिला के भाई ने तहरीर दी है. उसने ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है.

पेड़ पर लटका मिला महिला का शव.
पेड़ पर लटका मिला महिला का शव.
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:07 PM IST

लखनऊ: इटौंजा क्षेत्र में आम के बाग में एक महिला का शव लटका मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. महिला लाल रंग की साड़ी पहनकर और पूरे श्रृंगार के साथ बाग में क्यों पहुंची यह चर्चा बनी रही. भाई ने पति समेत उसके परिवार वालों पर आएदिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्राम ढिलवांसी निवासी प्रेम शंकर मिश्रा के लड़के आशीष मिश्रा की पत्नी नीतू मिश्रा का शव पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. ग्रामीणों के मुताबिक महिला का पति लखनऊ में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. एक दिन पहले वह घर आया था.

आशीष के मुताबिक सुबह उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली, जिसके बाद घर के लोगों ने तलाश की तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली. हालांकि उसने पत्नी से किसी तरह के झगड़े से इनकार किया है. वहीं ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि आखिर सज संवरकर इस तरह आत्महत्या क्यों की. महिला के तीन बेटी और एक बेटा है.

वहीं भाई रमाकांत दीक्षित ने इटौंजा थाने में तहरीर दी है. तहरीर में आरोप लगाया गया है उसकी बहन का विवाह 12 वर्ष पूर्व आशीष के साथ हुआ था. बहन का पति, सास, ससुर उसे अक्सर मारते-पीटते थे. कुछ माह पूर्व उसकी बहन ने फोन करके बताया था. इस पर उसने ससुराल वालों को समझाया था. बहन के फांसी लगा लेने की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचा तो हालात देखकर उसे संदेह है कि उसकी बहन को उसकी ससुरालवालों ने मारा-पीटा और उसके बाद उसे बाग में आम के पेड़ पर लटका दिया गया. इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: इटौंजा क्षेत्र में आम के बाग में एक महिला का शव लटका मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. महिला लाल रंग की साड़ी पहनकर और पूरे श्रृंगार के साथ बाग में क्यों पहुंची यह चर्चा बनी रही. भाई ने पति समेत उसके परिवार वालों पर आएदिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्राम ढिलवांसी निवासी प्रेम शंकर मिश्रा के लड़के आशीष मिश्रा की पत्नी नीतू मिश्रा का शव पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की. ग्रामीणों के मुताबिक महिला का पति लखनऊ में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. एक दिन पहले वह घर आया था.

आशीष के मुताबिक सुबह उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली, जिसके बाद घर के लोगों ने तलाश की तो वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली. हालांकि उसने पत्नी से किसी तरह के झगड़े से इनकार किया है. वहीं ग्रामीणों में इस बात की चर्चा रही कि आखिर सज संवरकर इस तरह आत्महत्या क्यों की. महिला के तीन बेटी और एक बेटा है.

वहीं भाई रमाकांत दीक्षित ने इटौंजा थाने में तहरीर दी है. तहरीर में आरोप लगाया गया है उसकी बहन का विवाह 12 वर्ष पूर्व आशीष के साथ हुआ था. बहन का पति, सास, ससुर उसे अक्सर मारते-पीटते थे. कुछ माह पूर्व उसकी बहन ने फोन करके बताया था. इस पर उसने ससुराल वालों को समझाया था. बहन के फांसी लगा लेने की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचा तो हालात देखकर उसे संदेह है कि उसकी बहन को उसकी ससुरालवालों ने मारा-पीटा और उसके बाद उसे बाग में आम के पेड़ पर लटका दिया गया. इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया कि तहरीर मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.