लखनऊ : राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र शहीद पथ के किनारे नाले में एक व्यक्ति (35) का शव मिला. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव की शिनाख्त प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले सेल्समैन के रूप में हुई है. मृतक 29 नवंबर से लापता था. मौके पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. शव की शिनाख्त करवाने के बाद पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट : बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि 'पुराना गडौरा निवासी विवेक कुमार यादव (35) परिवार संग रहता था. विवेक एक प्लाइवुड फैक्ट्री में सेल्समैन का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था. वह बीती 29 नवंबर से घर से ड्यूटी की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद से घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने उसे आस पास व रिश्तेदारों के यहां खोजा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. विवेक की पत्नी सुधा यादव ने बीती शुक्रवार शाम को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस युवक की तलाश कर रही थी कि इस दौरान शनिवार सुबह औरंगाबाद अंडर पास के पास सर्विस रोड के किनारे नाले में एक शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची तो शव की शिनाख्त विवेक कुमार के रूप में हुई. विवेक के सिर पर हेलमेट लगा हुआ था और उसकी बाइक भी नाले में पड़ी मिली.
इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा का कहना है कि 'प्रथम दृष्टया बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई होगी, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.'