लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दौलतखेड़ा गांव में शनिवार की शाम से लापता युवक मोहित का रविवार की शाम कनकहा गांव की नहर से दौ सौ मीटर दूर एक खेत में सदिग्धं परिस्थितियों में शव पड़ा मिला. उधर से गुजरे ग्रामीणों ने शव पड़ा देख और पुलिस को सूचना दी. मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट और हाथ में रगंड़ का निशान था. सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. मृतक के पिता रामकिशोर ने गांव के कुछ युवकों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है.
मोहनलालगंज के दौलतखेड़ा गांव निवासी रामकिशोर ने बताया वो एक निजी प्लाटिगं कम्पनी में चौकीदारी करते है. शनिवार की शाम सात बजे के करीब बेटा मोहित सिहं घर से बिन बताए निकला था. लेकिन वापस घर नहीं आया. जिसके बाद वह और बड़ा बेटा रोहित ड्यूटी पर चले गए. सुबह घर वापस घर लौटने पर बहू रीना ने बताया शनिवार की रात 11 बजे रामचन्द्र और संकट अपने अन्य साथियों के साथ घर आये थे ओर दरवाजा पीट रहे थे और मोहित को पुछ रहे थे, जब घर पर न होने की बात कही तो कहा आधा घंटे में सब पता चल जाएगा. जिसके बाद डरा सहमा पिता राम किशोर अपने बड़े बेटे रोहित के साथ मोहित की तलाश में जुटा था. इसी दौरान रविवार की शाम साढे पांच बजे के करीब कनकहा गांव के बाहर से अहमदपुर खालसा गांव की तरफ जाने वाली नहर से दौ सौ मीटर अंदर गुड्डू सिहं के खेत में मोहित का शव पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे, जहां बेटे के सिर के पीछे गहरी चोट और हाथ में खरोच का निशान था. इतना ही नहीं पैर और हाथो में गिली मिट्टी लगी थी, जब कि उसका एक जूता सिर के पास पड़ा था और एक पैर में पहने हुए थ.
पिता रामकिशोर ने बताया एक माह पहले ही बेटा मोहित पजांब से वापस लौट कर घर आया था. वहां रहकर एक कंपनी में नौकरी करता था. एक सप्ताह पहले रामचन्द्र सकंट ने विवाद के बाद बेटे का मल्टीमीडिया मोबाइल फोन छीन लिया था, जिसके बाद से बेटे मोहित के मोबाइक वापस मगांने पर आरोपी उसे धमका रहे थे. पिता ने रंजिश में रामचन्द्र और सकंट पर बेटे की हत्या कर शव खेत में फेकने का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया युवक मोहित की मौत सदिग्धं है. पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- जनता दल यूनाइटेड का ऐलान, यूपी में सपा से करेगी गठबंधन