कुशीनगर: जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवराड़ पिपरा निवासी 22 वर्षीय युवक का शव शनिवार सुबह हेतिमपुर गंडक नदी में मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि युवक बीते 28 दिसंबर से लापता था. पिता ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
हाटा कोतवाली क्षेत्र के देवराड़ पिपरा निवासी अरविंद शर्मा का 22 वर्षीय बेटा दिवेश शर्मा हाटा सीएचसी में फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण कर रहा था. 28 दिसंबर को प्रशिक्षण लेने सीएचसी गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचा. पिता अरविंद शर्मा ने अनहोनी की आशंका जताते हुए हाटा पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे थे.
शनिवार सुबह कसया थाना क्षेत्र के हेतिमपुर में गंडक नदी में दिवेश शर्मा का शव मिला. सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान देखने को मिले हैं. पिता अरविंद शर्मा की तहरीर पर हाटा पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, सीएचसी हाटा के चीफ फार्मासिस्ट एसपी मिश्रा ने बताया कि दिवेश हमारे सभी इंटर्न करने वाले बच्चों में सबसे नया था. 21 तारीख को उसने ज्वॉइन किया था. 28 दिसंबर को मास्क लगाए आया और रजिस्टर पर दस्तखत किया और फिर वो कब निकला इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई.
मामले पर क्षेत्राधिकारी कसया ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर दो नामजद और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीडीआर के आधार पर एक साथ ही पढ़ने वाले मित्र से पूछताछ की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप