ETV Bharat / state

लखनऊ: फांसी के फंदे से लटकता मिला संविदा कर्मी का शव - uttar pradesh news

लखनऊ में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. कर्मचारी के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

संविदा कर्मचारी का शव
संविदा कर्मचारी का शव
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:37 PM IST

लखनऊ: जिले के पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरेठिया रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी का शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक मोहनलालगंज पावर हाउस में संविदा कर्मी के रुप में तैनात था.

बाराबंकी के रहने वाले बिजली कर्मी पवनेश मौर्या हैं लखनऊ के मोहनलालगंज पावर हाउस पर संविदा कर्मी के रुप में तैनात थे. वर्तमान में सेक्टर 12 निकट पानी की टंकी थाना पीजीआई वृंदावन में रह रहे थे. दो दिन से घर नहीं पहुंचे थे ना ही उनका फोन लग रहा था जब मोहनलालगंज पावर हाउस फोन किया तो पता चला कि पावर हाउस नहीं अऐ घर वालों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि पवनेश मौर्या की मोटरसाइकिल एक मकान के बाहर वृंदावन उतरेठिया रेलवे लाइन के पास खड़ी है.

मौके पर पहुंची पुलिस को पवनेश मौर्या का शव फांसी से लटकता मिला. पवनेश के हाथों में मिट्टी लगी हुई थी और उसका शव जमीन से छु रहा था. पवनेश के परिजनों को वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रात में एक कार यहां पर आई थी पर वहां मौजूद लोग उसकी कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं दे सके. इस वजह से घर वालों को शक है कि पवनेश की हत्या की गई है. पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

लखनऊ: जिले के पीजीआई थाना क्षेत्र के उतरेठिया रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी का शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक मोहनलालगंज पावर हाउस में संविदा कर्मी के रुप में तैनात था.

बाराबंकी के रहने वाले बिजली कर्मी पवनेश मौर्या हैं लखनऊ के मोहनलालगंज पावर हाउस पर संविदा कर्मी के रुप में तैनात थे. वर्तमान में सेक्टर 12 निकट पानी की टंकी थाना पीजीआई वृंदावन में रह रहे थे. दो दिन से घर नहीं पहुंचे थे ना ही उनका फोन लग रहा था जब मोहनलालगंज पावर हाउस फोन किया तो पता चला कि पावर हाउस नहीं अऐ घर वालों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि पवनेश मौर्या की मोटरसाइकिल एक मकान के बाहर वृंदावन उतरेठिया रेलवे लाइन के पास खड़ी है.

मौके पर पहुंची पुलिस को पवनेश मौर्या का शव फांसी से लटकता मिला. पवनेश के हाथों में मिट्टी लगी हुई थी और उसका शव जमीन से छु रहा था. पवनेश के परिजनों को वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रात में एक कार यहां पर आई थी पर वहां मौजूद लोग उसकी कोई भी ज्यादा जानकारी नहीं दे सके. इस वजह से घर वालों को शक है कि पवनेश की हत्या की गई है. पुलिस शव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.