ETV Bharat / state

नाले में उतराता मिला युवक का शव, 3 दिन पहले ही काम ढूंढने आया था लखनऊ

author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:07 PM IST

सुलतानपुर से काम की तलाश में राजधानी लखनऊ पहुंचे एक युवक का शव गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित एक नाले में उतराता मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शव (प्रतीकात्मक फोटो)
शव (प्रतीकात्मक फोटो)

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में मलेशेमऊ स्थित नाले में रविवार की दोपहर एक युवक का शव उतारता देख लोगों ने प्रधान को इस बारे में जानकारी दी. प्रधान ने पुलिस को शव की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक लगभग 3 दिन पहले ही सुलतानपुर से लखनऊ काम ढूंढने के सिलसिले में आया था. शव भी लगभग 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.


जानकारी के मुताबिक शव की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है. मृतक मूलरूप से सुनहारा सुलतानपुर थाना गोसाईगंज का रहने वाला है. मृतक का शव नाले के ऊपर पड़े पत्थर के नीचे छिपा हुआ था. पानी का बहाव तेज होने के कारण शव का आधा हिस्सा खुली जगह पर पहुंच गया और उसके आस-पास गंदे जानवरों का झुंड भी लग गया था. दुर्गंध आने के बाद गांव के लोगों ने प्रधान को इस बात से अवगत कराया. प्रधान ने मौके पर जाकर देखा तो शव से काफी तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद ही उन्होंने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस कमिश्नर प्रवक्ता नितिन यादव ने बताया कि मलेशेमऊ इलाके में नाले में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. देखने से प्रतीत होता है कि यह शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना है. युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर ही उसकी शिनाख्त राजकुमार पुत्र जवाहर लाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा तीन दिन पहले ही लखनऊ में काम करने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद उन लोगों की बेटे से कोई बातचीत नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में मलेशेमऊ स्थित नाले में रविवार की दोपहर एक युवक का शव उतारता देख लोगों ने प्रधान को इस बारे में जानकारी दी. प्रधान ने पुलिस को शव की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक युवक लगभग 3 दिन पहले ही सुलतानपुर से लखनऊ काम ढूंढने के सिलसिले में आया था. शव भी लगभग 3 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.


जानकारी के मुताबिक शव की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है. मृतक मूलरूप से सुनहारा सुलतानपुर थाना गोसाईगंज का रहने वाला है. मृतक का शव नाले के ऊपर पड़े पत्थर के नीचे छिपा हुआ था. पानी का बहाव तेज होने के कारण शव का आधा हिस्सा खुली जगह पर पहुंच गया और उसके आस-पास गंदे जानवरों का झुंड भी लग गया था. दुर्गंध आने के बाद गांव के लोगों ने प्रधान को इस बात से अवगत कराया. प्रधान ने मौके पर जाकर देखा तो शव से काफी तेज बदबू आ रही थी, जिसके बाद ही उन्होंने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस कमिश्नर प्रवक्ता नितिन यादव ने बताया कि मलेशेमऊ इलाके में नाले में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. देखने से प्रतीत होता है कि यह शव लगभग 2 से 3 दिन पुराना है. युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर ही उसकी शिनाख्त राजकुमार पुत्र जवाहर लाल के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों ने बताया कि उनका बेटा तीन दिन पहले ही लखनऊ में काम करने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद उन लोगों की बेटे से कोई बातचीत नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.