लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली गांव में पंजाबी फार्म हाउस के पास एक अज्ञात युवक की सिर कटी लाश मिली. युवक की निर्मम हत्या कर उसका सिर और शरीर अलग-अलग मिलने से पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.
हत्यारों ने युवक की हत्या के बाद मृतक का कटा हुआ सिर खुजौली गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर खोजेहटा गांव के पास फेंक दिया था. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने युवक के सिर और शरीर को कब्जे में लेकर मामले की शिनाख्त में जुट गई है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.
लॉकडाउन की वजह से लखनऊ में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी कर रखी है, इसके बावजूद बदमाशों ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया. मोहनलालगंज में इस तरह की हत्या के बाद से पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान उठने शुरू हो गया है.