ETV Bharat / state

लखनऊ में एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव - लखनऊ की खबरें

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में गुरुवार को एक 35 वर्षीय मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 11, 2023, 9:45 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में गुरुवार को एक 35 वर्षीय मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पाकर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस ने अधिक शराब पीने से उसकी मौत होना बताया है.

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल प्रांत के रोजवाड़ी जिले में इंग्लिश बाजार उलमालदा थानान्तर्गत घोरापीर घोसपरा निवासी दिगनारिषि (35) पिछले करीब 3 माह से राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मजदूरी करता था. गुरुवार को उसका शव चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर स्थित एनसीसी सेंटर के पास पड़ा मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों की सूचना पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है मृतक दिगनारिषि शराब पीने का आदी था. संदेह जताया जा रहा है कि अधिक शराब पीने से ही उसकी मौत हुई है.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर में गुरुवार को एक 35 वर्षीय मजदूर का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पाकर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पुलिस ने अधिक शराब पीने से उसकी मौत होना बताया है.

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल प्रांत के रोजवाड़ी जिले में इंग्लिश बाजार उलमालदा थानान्तर्गत घोरापीर घोसपरा निवासी दिगनारिषि (35) पिछले करीब 3 माह से राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मजदूरी करता था. गुरुवार को उसका शव चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट परिसर स्थित एनसीसी सेंटर के पास पड़ा मिला. एयरपोर्ट अधिकारियों की सूचना पर पहुंची सरोजनीनगर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है मृतक दिगनारिषि शराब पीने का आदी था. संदेह जताया जा रहा है कि अधिक शराब पीने से ही उसकी मौत हुई है.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान खत्म, आजमगढ़ में प्रत्याशी समर्थकों में झड़प, मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.