लखनऊ: राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित हरौनी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक युवक का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. शव पड़े होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान पंकज निवासी हरौनी गांव के रूप में की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरौनी चौकी प्रभारी शिवनारायण ने बताया कि हरौनी स्टेशन से फोन पर जानकारी मिली कि एक अज्ञात शव रेलवे लाइन पर पड़ा है. जिस पर तुरंत मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों को बुलाकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया गया, तो कुछ ग्रामीणों ने मृतक की पहचान हरौनी गांव निवासी पंकज के रूप में की. मृतक की शिनाख्त करने के बाद इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई. उन्होंने बताया शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
21 तारीख को मिला था अधेड़ का शव
हरौनी पिपरसंड रेलवे स्टेशन के बीच सहजनपुर हाल्ट के पास एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. पुलिस को अधेड़ का शव कमर से ऊपर के हिस्सा का खून से लथपथ अवस्था में मिला था. बाकी शरीर के हिस्से को काफी खोजा, लेकिन वह नहीं मिल सका.
17 अक्टूबर को पिपरसंड रेलवे फाटक के पास मिला शव
बंथरा के लोनहा गांव निवासी स्वर्गीय भोपाल का पुत्र नेकराम का शव बीते 17 अक्टूबर को पिपरसंड रेलवे ट्रैक पर मिला था. मृतक के भाई ने शव को देख कर उसकी हत्या करने का अंदेशा जाहिर किया था. बंथरा व सरोजिनी नगर क्षेत्र के रेल खंडों पर शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, कुछ मामलों में तो शवों की पहचान भी नहीं हो सकी है.