ETV Bharat / state

लखनऊ: घर में मिला युवक का कई दिन पुराना शव, मचा हड़कंप - लखनऊ शव मिला

यूपी की राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में रात को एक युवक का कई दिन पुराना शव उसके घर से बरामद हुआ है. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

घर में मिला कई दिन पुराना युवक का शव.
घर में मिला कई दिन पुराना युवक का शव.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 4:06 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेकाबू हो गए हैं. सुबह इटौंजा के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले राम किशोर यादव (42) का शव नहर में तैरता मिला. रात को उसरना गांव के ब्रजेश रावत (35) का शव उसी के घर में था. मोहल्ले में दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा खोलवाने की कोशिश की. कमरे के भीतर मौजूद व्यक्ति ने दरवाजा खोलने का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उस दरवाजे को तोड़ दिया. जब पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो मृतक के शरीर से भीषण दुर्गंध आ रही थी. वहीं कमरे में शव के साथ मौजूद फूलचंद को देख ग्रामीण उसे मारने के लिये आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने फटकार कर सभी को भगा दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक का छोटा भाई फूलचंद तंत्र मंत्र का काम करता है. उसे जीवित करने के लिये कमरे में बंद कर रखा था. यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे और सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया भी पहुंचे.

सीओ का कहना है जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के तथ्यों से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वहीं इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया ग्रामीणों से पता चला है मृतक का भाई फूलचंद तांत्रिक क्रियाएं करता है. वह शव के पास ही मिला. कुछ पूजापाठ की सामग्री भी मिली है. उसके साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनका कहना था कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी बेकाबू हो गए हैं. सुबह इटौंजा के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले राम किशोर यादव (42) का शव नहर में तैरता मिला. रात को उसरना गांव के ब्रजेश रावत (35) का शव उसी के घर में था. मोहल्ले में दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा खोलवाने की कोशिश की. कमरे के भीतर मौजूद व्यक्ति ने दरवाजा खोलने का विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने उस दरवाजे को तोड़ दिया. जब पुलिस कमरे में दाखिल हुई तो मृतक के शरीर से भीषण दुर्गंध आ रही थी. वहीं कमरे में शव के साथ मौजूद फूलचंद को देख ग्रामीण उसे मारने के लिये आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने फटकार कर सभी को भगा दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक का छोटा भाई फूलचंद तंत्र मंत्र का काम करता है. उसे जीवित करने के लिये कमरे में बंद कर रखा था. यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे और सीओ डॉ ह्यदेश कठेरिया भी पहुंचे.

सीओ का कहना है जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के तथ्यों से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी. वहीं इटौंजा के थाना प्रभारी नंदकिशोर ने बताया ग्रामीणों से पता चला है मृतक का भाई फूलचंद तांत्रिक क्रियाएं करता है. वह शव के पास ही मिला. कुछ पूजापाठ की सामग्री भी मिली है. उसके साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनका कहना था कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.