ETV Bharat / state

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव - रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव

लखनऊ के गोसाईगंज में रेलवे ट्रैक पर अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिवार ने क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

शव
शव
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:12 AM IST

लखनऊः गोसाईगंज के मोहम्मदपुर गढ़ी में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है.

मृतक (फाइल)
मृतक (फाइल)

पैसे के लेनदेन में हत्या का आरोप
मामला राजधानी लखनऊ के दक्षिणी जोन के अंतर्गत आने वाले गोसाईगंज थाने का है, जहां मोहम्मदपुर गढ़ी गांव के रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिला. मृतक का नाम केशन बताया जा रहा है, जो गोमीखेड़ा के रामपुर गांव का निवासी है. परिजनों के मुताबिक क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ लोगों ने पैसे का लालच देकर केशन से उसकी 15 बिस्वा जमीन लिखवा ली थी. रजिस्ट्री के बाद पैसे की मांग करने पर टालमटोल करने लगे, जिसकी लिखित शिकायत मृतक ने गोसाईगंज थाने में भी की थी. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

यह भी पढ़ेंः-कोविड संदिग्ध मौत को माना जाए कोरोना से मौतः हाईकोर्ट

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
परिजनों के द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप को पुलिस दुर्घटना साबित करने में जुट गई है. मृतक के भतीजे शिव करण यादव ने बताया कि आज शव मिलने के बाद जब हत्या की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने पीड़ित परिवार की एक न सुनी. शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस विषय पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. अगर मामला संदिग्ध लगता है तो शिकायत के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

लखनऊः गोसाईगंज के मोहम्मदपुर गढ़ी में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है.

मृतक (फाइल)
मृतक (फाइल)

पैसे के लेनदेन में हत्या का आरोप
मामला राजधानी लखनऊ के दक्षिणी जोन के अंतर्गत आने वाले गोसाईगंज थाने का है, जहां मोहम्मदपुर गढ़ी गांव के रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिला. मृतक का नाम केशन बताया जा रहा है, जो गोमीखेड़ा के रामपुर गांव का निवासी है. परिजनों के मुताबिक क्षेत्र के ही रहने वाले कुछ लोगों ने पैसे का लालच देकर केशन से उसकी 15 बिस्वा जमीन लिखवा ली थी. रजिस्ट्री के बाद पैसे की मांग करने पर टालमटोल करने लगे, जिसकी लिखित शिकायत मृतक ने गोसाईगंज थाने में भी की थी. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

यह भी पढ़ेंः-कोविड संदिग्ध मौत को माना जाए कोरोना से मौतः हाईकोर्ट

पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
परिजनों के द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप को पुलिस दुर्घटना साबित करने में जुट गई है. मृतक के भतीजे शिव करण यादव ने बताया कि आज शव मिलने के बाद जब हत्या की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने पीड़ित परिवार की एक न सुनी. शव को आनन-फानन में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस विषय पर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी. अगर मामला संदिग्ध लगता है तो शिकायत के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.