लखनऊ: राजधानी में एक विवाहित महिला की गोमती नदी में लाश मिलने से घरवालों में हड़कंप मच गया है. चार दिन पहले महिला के गायब होने की रिपोर्ट ससुराल वालों ने पुलिस को दी गई थी. गुरुवार को शव मिलने पर मृतक के घरवालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया. वहीं महिला की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिये बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
जानिए पूरा मामला:
- मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मदारीपुर का है.
- महिला मंगलवार को अपने ससुराल से कहीं चली गई था.
- गुरुवार को महिला का शव गोमती नदी में उतराता मिला था.
- शव की सूचना पाते शुक्रवार को घरवालों ने थाने में जमकर हंगामा किया.
मृतका की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है.
अमरनाथ वर्मा,प्रभारी निरीक्षक