लखनऊ: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अबतक पूरे प्रदेश में धारा 188 के तहत 25904 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं लखनऊ में ईसी एक्ट के तहत 499 एफआईआर दर्ज हुई हैं. अन्य कार्रवाई की बात करें तो लॉकडाउन के दौरान 5,22,975 वाहनों के चालान काटे गये, जबकि 28343 वाहनों को जब्त किया गया.
लॉकडाउन के दौरान वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 9,86,10,286 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला गया. लॉकडाउन अनुपालन में दर्ज किए गए मुकदमों में धारा 188 के तहत आपदा प्रबंधन एक्ट, महामारी अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं 44000 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के कंधों पर है. ऐसे में जहां लोग बेवजह घूमते पाये जा रहे हैं उन्हें पहले समझा-बुझाकर घर भेजा जा रहा है. फिर भी बात नहीं मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.