ETV Bharat / state

Fake Makeup Product: नकली मेकअप प्रोडक्ट्स बिगाड़ सकते हैं आपकी खूबसूरती, खरीदते समय बरतें ये सावधानी - Disadvantages of fake makeup

मेकअप आपको सुंदर बनाता है.लेकिन ज्यादा मेकअप चेहरे की कोमल त्वचा को नुकसान भी पहुंचाता है. अधिकतर लोग मेकअप से होने वाले नुकसान के बारे में कम जानकारी रखते हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं मेकअप से होने वाले साइड इफेक्ट्स…

Fake Makeup Product
Fake Makeup Product
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 6:32 PM IST

नकली प्रो़डक्ट्स से होने वाले नुकसान की जानकारी देते

लखनऊ: आज के समय में मेकअप के बिना महिलाओं का पूरा श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ग्लैमरस की चकाचौंध में महिला हो या पुरुष अब हर कोई मेकअप जरूर करता है. लेकिन मेकअप प्रोडक्ट में खतरनाक केमिकल होते हैं जो त्वचा को रूखी और बेजान बना देते हैं. जब हम मेकअप करते हैं तो वह खूबसूरती कुछ देर के लिए ही होती है. लेकिन इसका साइड इफेक्ट बहुत खतरनाक साबित होता है. जिसकी वजह से को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सिविल अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश चन्द्र पाण्डेय के मुताबिक नकली मेकअप के सामान में लेड की अत्यधिक मात्रा होती है. जो त्वचा को खराब करती है. उन्होंने बताया कि रोजाना अस्पताल की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज आते हैं. 10 में से 4 मरीज ऐसे होते हैं, जो किसी क्रीम के इस्तेमाल के बाद खराब हुई त्वचा की परेशानी को लेकर आते हैं.

मेकअप करने का गलत तरीका: डॉक्टर देवेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि मेकअप लगाने और हटाने का एक प्रॉपर तरीका होता है. लेकिन महिलाएं इन सब बातों को ध्यान नहीं देती है. अगर कोई महिला दिन में मेकअप कर रही हैं तो रात में अच्छे से चेहरे को धोकर कोई क्रीम लगानी चाहिए. जिससे त्वचा की नमी बने रहे और बेजान व रूखी न हो. रात को सोते समय कभी भी चहेरे पर मेकअप लगाकर न सोए. क्योंकि त्वचा सारे मेकअप को सोख लेती है. जिससे मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने हो जाते हैं. वहीं, कभी-कभी नकली प्रोडक्ट्स स्किन एलर्जी की वजह भी बन सकते हैं.

असमान रंग और पिगमेंटेशन की समस्या: वहीं, ज्यादा लंबे समय तक चेहरे पर मेकअप इस्तेमाल करने की वजह से असमान रंग यानी पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है. इसमें चेहरे के नेचुरल रंग पर असर पर पड़ता है और चेहरे की त्वचा भी बूढ़ी सी लगने लगती है. इससे चेहरे की नेचुरल रंग पर असर पड़ता है और आपकी स्किन बूढ़ी सी लगने लगती है.

होठों को नुकसान: साथ ही लगातार लिपस्टिक यूज करने से होठ काले हो जाते हैं. लिपस्टिक मे मौजूद केमिकल होठें के नेचुरल गुलाबीपन को खत्म कर देता है. इसके साथ ही यह होठों में संक्रमण का कारण भी बन सकता है. तो कोशिश करें कि बहुत लंबे समय तक होठों पर लिपस्टिक लगाने से बचे. इसके साथ ही अच्छे ब्रांड की ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

चेहरे पर खुजली और एलर्जी की समस्या: रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि रोजाना अस्पताल के ओपीडी में ऐसे मरीज आते हैं. जिनके चेहरे पर किसी तरह की एलर्जी हुई होती है. हालांकि मरीज कभी भी किसी प्रोडक्ट का नाम नहीं बताते हैं कि किस मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से एलर्जी हुई है. मरीज केवल यह बताते हैं कि कोई क्रीम लगाई थी जिसका रिएक्शन हुआ है. जो महिलाएं एलर्जी के साथ आती हैं, उनके चेहरे पर काफी काले धब्बे होते हैं और चेहरे की त्वचा झुलसी हुई सी नजर आती है. इसके अलावा मरीज चहरे पर खुजली की भी शिकायत करते हैं.

कैंसर का कारण: डॉ. देवेश चन्द्र ने बताया कि ऐसे में कभी भी कॉस्मेटिक सामान का इस्तेमाल करें तो उसकी ओरिजनलिटी जरूर चेक करें. उसके बाद ही किसी सामान को इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि त्वचा का कैंसर आज सबसे आम कैंसर में से एक हो गया है. जिससे दुनियाभर के कई लोग जूझते हैं. धूप में ज्यादा समय बिताने के साथ सूरज की हानिकारक यूवी किरणे स्किन कैंसर की वजह बनती हैं. इसी के साथ मेकअप में पाए जाने वाले केमिकल्स भी कैंसर का कारण बन सकते हैं.

आंखों में सक्रमण: सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम दुबे ने बताया कि आंखों पर होने वाला मेकअप आंखों की रोशनी पर काफी प्रभाव छोड़ता है.आंखे बहुत ही संवेदशील होती हैं. इस जगह ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करने से यहां संक्रमण का खतरा रहता है. आंखों पर बैक्टीरिया व धूल-मिट्टी आदि कि परत जम जाती है. जिससे आंखों को बहुत नुकसान हो सकता है. मेकअप में पाएं जाने वाले केमिकल्स हमारी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. ध्यान रखें कि अगर आपने मेकअप यूज किया भी है तो इसे अच्छे से रिमूव करें.

यह भी पढे़ं: कहीं मेकअप, आपकी आंखों की खूबसूरती को न कर दे बर्बाद

नकली प्रो़डक्ट्स से होने वाले नुकसान की जानकारी देते

लखनऊ: आज के समय में मेकअप के बिना महिलाओं का पूरा श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ग्लैमरस की चकाचौंध में महिला हो या पुरुष अब हर कोई मेकअप जरूर करता है. लेकिन मेकअप प्रोडक्ट में खतरनाक केमिकल होते हैं जो त्वचा को रूखी और बेजान बना देते हैं. जब हम मेकअप करते हैं तो वह खूबसूरती कुछ देर के लिए ही होती है. लेकिन इसका साइड इफेक्ट बहुत खतरनाक साबित होता है. जिसकी वजह से को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सिविल अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश चन्द्र पाण्डेय के मुताबिक नकली मेकअप के सामान में लेड की अत्यधिक मात्रा होती है. जो त्वचा को खराब करती है. उन्होंने बताया कि रोजाना अस्पताल की ओपीडी में 200 से अधिक मरीज आते हैं. 10 में से 4 मरीज ऐसे होते हैं, जो किसी क्रीम के इस्तेमाल के बाद खराब हुई त्वचा की परेशानी को लेकर आते हैं.

मेकअप करने का गलत तरीका: डॉक्टर देवेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि मेकअप लगाने और हटाने का एक प्रॉपर तरीका होता है. लेकिन महिलाएं इन सब बातों को ध्यान नहीं देती है. अगर कोई महिला दिन में मेकअप कर रही हैं तो रात में अच्छे से चेहरे को धोकर कोई क्रीम लगानी चाहिए. जिससे त्वचा की नमी बने रहे और बेजान व रूखी न हो. रात को सोते समय कभी भी चहेरे पर मेकअप लगाकर न सोए. क्योंकि त्वचा सारे मेकअप को सोख लेती है. जिससे मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने हो जाते हैं. वहीं, कभी-कभी नकली प्रोडक्ट्स स्किन एलर्जी की वजह भी बन सकते हैं.

असमान रंग और पिगमेंटेशन की समस्या: वहीं, ज्यादा लंबे समय तक चेहरे पर मेकअप इस्तेमाल करने की वजह से असमान रंग यानी पिगमेंटेशन की समस्या हो जाती है. इसमें चेहरे के नेचुरल रंग पर असर पर पड़ता है और चेहरे की त्वचा भी बूढ़ी सी लगने लगती है. इससे चेहरे की नेचुरल रंग पर असर पड़ता है और आपकी स्किन बूढ़ी सी लगने लगती है.

होठों को नुकसान: साथ ही लगातार लिपस्टिक यूज करने से होठ काले हो जाते हैं. लिपस्टिक मे मौजूद केमिकल होठें के नेचुरल गुलाबीपन को खत्म कर देता है. इसके साथ ही यह होठों में संक्रमण का कारण भी बन सकता है. तो कोशिश करें कि बहुत लंबे समय तक होठों पर लिपस्टिक लगाने से बचे. इसके साथ ही अच्छे ब्रांड की ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करें.

चेहरे पर खुजली और एलर्जी की समस्या: रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि रोजाना अस्पताल के ओपीडी में ऐसे मरीज आते हैं. जिनके चेहरे पर किसी तरह की एलर्जी हुई होती है. हालांकि मरीज कभी भी किसी प्रोडक्ट का नाम नहीं बताते हैं कि किस मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल से एलर्जी हुई है. मरीज केवल यह बताते हैं कि कोई क्रीम लगाई थी जिसका रिएक्शन हुआ है. जो महिलाएं एलर्जी के साथ आती हैं, उनके चेहरे पर काफी काले धब्बे होते हैं और चेहरे की त्वचा झुलसी हुई सी नजर आती है. इसके अलावा मरीज चहरे पर खुजली की भी शिकायत करते हैं.

कैंसर का कारण: डॉ. देवेश चन्द्र ने बताया कि ऐसे में कभी भी कॉस्मेटिक सामान का इस्तेमाल करें तो उसकी ओरिजनलिटी जरूर चेक करें. उसके बाद ही किसी सामान को इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि त्वचा का कैंसर आज सबसे आम कैंसर में से एक हो गया है. जिससे दुनियाभर के कई लोग जूझते हैं. धूप में ज्यादा समय बिताने के साथ सूरज की हानिकारक यूवी किरणे स्किन कैंसर की वजह बनती हैं. इसी के साथ मेकअप में पाए जाने वाले केमिकल्स भी कैंसर का कारण बन सकते हैं.

आंखों में सक्रमण: सिविल अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम दुबे ने बताया कि आंखों पर होने वाला मेकअप आंखों की रोशनी पर काफी प्रभाव छोड़ता है.आंखे बहुत ही संवेदशील होती हैं. इस जगह ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करने से यहां संक्रमण का खतरा रहता है. आंखों पर बैक्टीरिया व धूल-मिट्टी आदि कि परत जम जाती है. जिससे आंखों को बहुत नुकसान हो सकता है. मेकअप में पाएं जाने वाले केमिकल्स हमारी आंखों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. ध्यान रखें कि अगर आपने मेकअप यूज किया भी है तो इसे अच्छे से रिमूव करें.

यह भी पढे़ं: कहीं मेकअप, आपकी आंखों की खूबसूरती को न कर दे बर्बाद

Last Updated : Jan 13, 2023, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.