लखनऊ: राजधानी में इस समय आए दिन लगने वाले घंटो जाम को लेकर आम जनता को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. सीतापुर रोड स्थित पुरानिया क्रॉसिंग पर रोज घंटों जाम की वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा जाम लगने की वजह रोडवेज बस, टेम्पों, ई-रिक्शा चालक है, जो सवारियों की वजह से पूरी रोड पर अपनी गाड़िया लगा देते. जिसकी वजह से आम जनता को निकलने में घंटो जाम का सामना करना पड़ता है.
जाम को लेकर वहां के रहने वाले क्षेत्रीय निवासी नीरज ने बताया कि यहां पर घंटों जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से आए दिन यहां पर काफी लड़ाई-झगड़े और एक्सीडेंट भी हुआ करते हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कोई भी अपनी ड्यूटी यहां निभाता नहीं दिखाई देता है. यह समस्या काफी लंबे समय से चलती चली आ रही है, लेकिन इससे निजात दिलाने के नाम पर कोई भी मौके पर मौजूद दिखाई नहीं देता है.
![पुरनिया क्रॉसिंग पर लगा जाम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-38-puraniya-jaam-rotine-up10081_27102020154927_2710f_01688_810.jpg)
वहीं राहगीर आशीष तिवारी ने बताया कि घंटो जाम की वजह से हम लोगों को समय पर ड्यूटी जाने के लिए भी काफी देर हो जाती है. क्योंकि यहां पर घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है और ड्यूटी पहुंचने के लिए हम लोग को कम से कम एक-दो घंटे पहले ही निकलना पड़ता है.
![पुरनिया क्रॉसिंग पर लगा जाम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-38-puraniya-jaam-rotine-up10081_27102020154927_2710f_01688_776.jpg)
वहीं दुकानदार मनमोहन कश्यप ने बताया कि यहां पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी तो रहती है, लेकिन कोई भी यहां पर मौजूद नहीं दिखाई देता है, और सबसे ज्यादा अगर बात करें जाम लगने की तो सबसे ज्यादा जाम लगने की वजह रोडवेज बस, टेंपो और मैजिक, ई-रिक्शा की वजह से काफी जाम लगता है. क्योंकि वह सवारियों के बैठाने को लेकर पूरी रोड पर गाड़ियां लगा देते हैं. जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ता है.