लखनऊ: चित्रकूट के बीहड़ों के डकैत रहे शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ के बेटे पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी का टिकट वापस कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उन्हें चित्रकूट की मानिकपुर विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार पिछले दिनों घोषित किया था, लेकिन वीर सिंह पटेल चित्रकूट सदर से पूर्व में विधायक रह चुके हैं और वह चित्रकूट सदर से ही टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन जब उनका टिकट घोषित हुआ तो समाजवादी पार्टी ने उन्हें चित्रकूट सदर की जगह मानिकपुर सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया.
दरअसल, मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में वीर सिंह पटेल की चुनावी तैयारियां न होने की वजह से उन्होंने टिकट वापस करने की बात कही है और यह भी कहा है कि वह अगर चुनाव लड़ेंगे तो चित्रकूट सदर से ही चुनाव लड़ेंगे और चुनाव न लड़ने की स्थिति में वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं और समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करते रहेंगे.
डकैत ददुआ के भाई पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उनके भतीजे पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल ने मानिकपुर से सपा का टिकट मिलने की वजह से चुनाव लड़ने से इनकार किया है वह मानिकपुर की जगह चित्रकूट सदर से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे थे और वहां पर ही उनकी चुनावी तैयारियां बेहतर थी. चित्रकूट सदर की जगह मानिकपुर से टिकट मिलने के चलते वीर सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार किया है और वह समाजवादी पार्टी नेतृत्व से मिलने के लिए लखनऊ गए हुए हैं, लेकिन लखनऊ में अखिलेश यादव के न होने की वजह से इस पर बातचीत आगे बढ़ नहीं पाई. समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव के लखनऊ आने के बाद इस पर कोई बातचीत हो पाएगी.
समाजवादी पार्टी ने चित्रकूट सदर से अनिल प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है जिसको लेकर भी चित्रकूट सदर में उनका विरोध हो रहा है. चित्रकूट क्षेत्र में कुर्मी बिरादरी से आने वाले पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल का क्षेत्र में अच्छी पकड़ और पैठ है ऐसी स्थिति में अगर वह चुनाव मैदान में नहीं बने रहते हैं तो उससे समाजवादी पार्टी को नुकसान भी हो सकता है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि समाजवादी पार्टी उन्हें मानिकपुर की जगह चित्रकूट सदर से चुनाव मैदान में उतारती है या फिर नहीं.
इसे भी पढे़ं- वेब सीरीज 'बीहड़ के बागी' सीजन-2 में ददुआ के किरदार के कई अन्य आयामों को जिएंगे एक्टर दिलीप आर्या