लखनऊः शारदा नगर योजना रश्मिखंड दो में दबंगों ने मुख्य सड़क पर गेट लगाकर आवागमन बंद कर दिया. इससे यहां रहने वाले तमाम लोगों को खासकर बुजुर्गों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. गेट बंद होने के चलते कॉलोनी का पूरा चक्कर लगाकर मुख्य मार्ग पर आना पड़ता है. कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर रविवार को कॉलोनीवासियों ने गेट पर इकट्ठा होकर गेट को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
LDA की शारदा नगर योजना के रश्मि खण्ड दो का मामला
नगर निगम लखनऊ के जोन 8 स्थिति एलडीए की शारदा नगर योजना के रश्मिखंड 2 कॉलोनी में स्थानीय दबंगों द्वारा मुख्य संपर्क मार्ग पर गेट लगाकर आम जनमानस का आवागमन बंद कर देने से लोगों में आक्रोश हैै. स्थानीय निवासियों ने रश्मि खंड कल्याण समिति के बैनर तले रविवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समिति अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि स्थानीय निवासी दबंग सुरेन्द्र बहादुर सिंह, मुन्नी लाल वर्मा, हीरालाल मौर्या और नरेंद्र सिंह चौहान सहित कई लोगों ने मिलकर कॉलोनी के समीप पार्क संख्या 3 व 4 पर अवैध रूप से गेट लगाकर मार्ग को अवरोध कर रखा है. इस कारण कॉलोनी में रह रहे लगभग 6 सौ लोगों को आवागमन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलोनी में लगा यह गेट अवैध है. गेट 24 घंटे बंद होने के कारण स्थानीय निवासियों के साथ बुजुर्ग और बच्चे पार्क में भी नहीं जा पाते हैं. गेट को हटवाने के लिए समिति द्वारा एलडीए सचिव, नगर सचिव, नगर निगम आयुक्त और नगर निगम जोन आठ समेत पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.