लखनऊ : निगोहां के शेरपुर लवल गांव (Sherpur Laval village of Nigohan) में शराब के नशे में धुत आधा दर्जन लोगों पर रंजिश के चलते एक मजदूर परिवार की घर मे घुसकर पिटाई व विवाहिता के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि दबंगों ने पिटाई के बाद पीड़ित परिवार को गांव छोड़ने की धमकी दी है. निगोहां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों पर छेड़खानी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शेरपुर लवल गांव निवासी मजदूर ने आरोप लगाया कि बीते बुधवार शाम गांव के ही श्याम सिंह, अनिकेत सिंह, रोहित कुमार सिंह, मोहित सिंह, राजेश सिंह, शिव विनय सिंह ने रंजिश को लेकर लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर घर पर धावा बोल दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए नाती को मारने पीटने लगे. जब बीच बचाव करने पहुंचा तो उसे भी मारा-पीटा. शोरगुल सुनकर घर की महिलाएं दौड़ीं तो दबंगों ने घर की बहू के साथ छेड़खानी की. साथ ही गांव से भगा देने और जान से मारने की धमकी दी. इस बीच ग्रामीणों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी. पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भाग निकले. पीड़ित ने बताया कि बुधवार विवाद के बाद पुलिस ने गुरुवार शान्ति भंग की कार्यवाही कर पल्ला झाड़ लिया. बाद में फिर आरोपियों ने गांव पहुंचकर घर पर धावा बोल दिया, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा लिखा.
थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छेड़खानी, एससी-एसटी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत : शनिवार शाम रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन से एक युवक की गिरकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने तलाशी में युवक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर थाना से संपर्क कर परिवारीजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिंडोरिया अमेठी निवासी रामपाल 35 शनिवार शाम सुपरफास्ट ट्रेन से लखनऊ की ओर जा रहा था, तभी निगोहां के शेरपुर लवल गांव के पास वह अचानक से ट्रेन के गेट से गिर गया और गिरते ही उसका सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : पुलिस ने नाबालिग लड़की को किया बरामद, आरोपी फरार