लखनऊ : राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित होटल में शुक्रवार की शाम अचानक लगभग चार बजे विस्फोट (Cylinder explodes in hotel kitchen in Lucknow) होने से अफरा-तफरी मच गई. विस्फोट इतना भयानक था कि अगल-बगल बिल्डिंग में लगे कांच के शीशे टूट कर सड़कों पर बिखर गए. इस दौरान सड़कों पर खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. विस्फोट में कई लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियों सहित एडीसीपी पहुंचीं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित होटल इंपीरिया ग्रैंड में शाम चार बजे होटल के सबसे ऊपर स्थित किचन में विस्फोट हो गया. जिसमें वहां काम कर रहे लगभग 10 लोग घायल हो गए. विस्फोट की वजह से होटल में लगी कांच की खिड़कियां, टाइल्स और वहां रखा सामान तितर-बितर हो गया. इसके अलावा आस-पड़ोस की इमारतों के कांच के शीशे भी चकनाचूर सड़कों पर गिर पड़े. कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए लोक बंधु हॉस्पिटल भेजा गया है जहां पर सभी का इलाज चल रहा है. होटल में चार कमरे में लोग रुके हुए थे. विस्फोट होने के बाद होटल में भगदड़ मच गई. होटल में रुके सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए. सभी घायल होटल में कार्यरत कर्मचारी हैं. घायलों में दो महिलाएं तथा आठ पुरुष हैं. घायल नीतू, पवन, हिमांशु, ओमप्रकाश, राजकमल, शिवांगी, शुभम, राहुल, रोहन, इस्लामुद्दीन का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह, आलमबाग कोतवाली प्रभारी बृजेश तिवारी, एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी, एडीसीपी मनीषा सिंह तथा एसडीएम सिद्धार्थ कुमार मौके पर पहुंचे.
एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित होटल इंपीरिया ग्रैंड में सिलेंडर के ब्लास्ट होने से धमाका हो गया. इस दौरान वहां पर मौजूद 10 कर्मचारी घायल हुए हैं. जिनका इलाज लोकबंधु हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पीडियाट्रिक विभाग में बढ़े कोल्ड डायरिया के मरीज, इन बातों का रखें विशेष ध्यान