लखनऊ: साइबर जालसाज ठगी के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं. सूबे की राजधानी में साइबर जालसाजों ने जहां झांसा देकर दो लोगों से 53 हजार रुपये हड़प लिए. वहीं, एक युवती ने वीडियो कॉल कर बुजुर्ग से अश्लील बातें कर अपने जाल में फंसाया और ब्लैकमेल कर पांच हजार रुपये वसूल लिए. तीनों ही मामलों में पीड़ितों ने मुकदमा दर्ज कराया है.
दोस्त बनकर की ठगी
इन्दिरानगर मानस विहार निवासी रमेश सिंह के पास अनजान नम्बर से फोन आया था. बात करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान विकास गोयल के तौर पर दी. रमेश के एक दोस्त का नाम भी विकास है. बातचीत के दौरान विकास ने रमेश से रुपयों की मदद करने को कहा.दोस्त को मुसीबत में फंसा देख रमेश ने बेटी साक्षी के फोन-पे एप से बताए गए खाते में 31 हजार रुपये भेज दिए. फिर विकास के नम्बर पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा. साक्षी को ठग के फेर में फंसने का अंदेशा हुआ. जिसके बाद इन्दिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
एटीएम का क्लोन बनाकर निकाले 22 हजार रुपये
वहीं दूसरे मामले में अयोध्या निवासी सूरज कुमार यादव का यूनियन बैंक की विराजखंड ब्रांच में अकाउंट है. उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर 22 हजार रुपये निकाले गए. जिसकी शिकायत सूरज ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें- सावधान! मोबाइल पर अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल से हो सकते हैं ब्लैकमेल
बुजुर्ग को वीडियो कॉल के जाल में फंसा कर की ब्लैकमेलिंग
राजाजीपुरम निवासी वृद्ध के मुताबिक, कुछ वक्त पहले उनके पास एक युवती की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था. फेसबुक से दोस्ती होने के बाद युवती ने मैसेज कर अपना मोबाइल नम्बर दिया था. साथ ही वृद्ध से उनका मोबाइल नम्बर मांगा था. जिसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होती थी. 18 मई को युवती ने वृद्ध को व्हाट्सएप से वीडियो कॉल की. कुछ देर बात करने के बाद युवती अपने कपड़े उतारने लगी, उसने वृद्ध को भी ऐसा ही करने के लिए कहा. बातों में फंस कर युवती के कहे मुताबिक वृद्ध भी कपड़े हटाने लगे. इसकी रिकार्डिंग युवती ने कर ली थी. वीडियो कॉल कटने के बाद युवती ने दोबारा से फोन कर वृद्ध से पांच हजार रुपये मांगे. मना करने पर उनकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. परेशान होकर वृद्ध ने बताए गए खाते में पांच हजार रुपये भेज दिए. इसके बाद भी उनसे लगातार रूपयों की मांग की जाती रही. इंस्पेक्टर तालकटोरा संजय राय के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है.