लखनऊ: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर अपराधों में कमी नहीं देखने को मिल रही है. जिले में आये दिन साइबर ठग लोगों के बैंक खाते को निशाना बनाकर मोटी रकम निकाल रहे हैं. ऐसी ही घटना जिले के चौक क्षेत्र से सामने आई है, जहां की निवासी सोफिया खान के खाते से 68 हजार रुपये साइबर जालसाजों ने उड़ा लिए वहीं कैसरबाग क्षेत्र से भी दो मामले सामने आए हैं जहां एक के खाते से 23 लाख रुपये व दूसरे व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में सक्रिय ठगों के गिरोह ने चौक निवासी सोफिया खान से लोन लेने के नाम पर ₹68 हजार की ठगी कर ली है. इस बात की जानकारी लगते ही सोफिया खान ने थाने पहुंचकर पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कैसरबाग थाना क्षेत्र में दो मामले सामने आए हैं. जहां पर फ्लैट रजिस्ट्रेशन के नाम पर जकसाज ने पवन वर्मा नामक युवक से 23 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस मामले पर पीड़ित पवन ने अजय कुमार नामक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, कैसरबाग निवासी रुकसी अहमद के बैंक खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. खाते से पैसा निकलने का मैसेज आते ही पीड़ित ने बैंक से संपर्क किया. जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना पहुंचकर साइबर जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर लखनऊ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैसरबाग व चौक निवासी के साथ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की साइबर सेल टीम की मदद से काम किया जा रहा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
साइबर जालसाजों ने 3 लोगों के खातों को बनाया निशाना, उड़ाए हजारों रुपये
लखनऊ जिले में साइबर अपराधियों ने तीन बैंक खातों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये निकाल लिए. बता दें जिले के चौक व कैसरबाग क्षेत्र निवासी तीन लोगों के खाते से साइबर जालसाजों ने रुपये निकाल लिए. जिसके बाद साइबर सेल टीम मामले की जांच में जुटी है.
लखनऊ: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद साइबर अपराधों में कमी नहीं देखने को मिल रही है. जिले में आये दिन साइबर ठग लोगों के बैंक खाते को निशाना बनाकर मोटी रकम निकाल रहे हैं. ऐसी ही घटना जिले के चौक क्षेत्र से सामने आई है, जहां की निवासी सोफिया खान के खाते से 68 हजार रुपये साइबर जालसाजों ने उड़ा लिए वहीं कैसरबाग क्षेत्र से भी दो मामले सामने आए हैं जहां एक के खाते से 23 लाख रुपये व दूसरे व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए.
मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी में सक्रिय ठगों के गिरोह ने चौक निवासी सोफिया खान से लोन लेने के नाम पर ₹68 हजार की ठगी कर ली है. इस बात की जानकारी लगते ही सोफिया खान ने थाने पहुंचकर पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. कैसरबाग थाना क्षेत्र में दो मामले सामने आए हैं. जहां पर फ्लैट रजिस्ट्रेशन के नाम पर जकसाज ने पवन वर्मा नामक युवक से 23 लाख रुपये की ठगी कर ली है. इस मामले पर पीड़ित पवन ने अजय कुमार नामक युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, कैसरबाग निवासी रुकसी अहमद के बैंक खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए हैं. खाते से पैसा निकलने का मैसेज आते ही पीड़ित ने बैंक से संपर्क किया. जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाना पहुंचकर साइबर जालसाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले पर लखनऊ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैसरबाग व चौक निवासी के साथ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की साइबर सेल टीम की मदद से काम किया जा रहा है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.