लखनऊ: राजधानी के गुडम्बा थाना क्षेत्र में साइबर जालसाज ने एक महिला की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसको अश्लील बनाकर वायरल कर दिया है. इस बात की जानकारी लगते ही महिला ने जालसाज से जब बात की तो उधर से अभद्रता शुरू हो गई. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर आरोपी के खिलाफ करवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुई फोटो के साथ हुई छेड़छाड़
साइबर जालसाज ने गुडम्बा इलाके में रहने वाली महिला की फोटो वायरल कर उसके साथ अभद्रता की है. महिला को जानकारी होने पर उसने स्थानीय थाने में जालसाज के खिलाफ तहरीर दी है. महिला का कहना है साइबर जालसाज ने उसकी फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त की है. उसके बाद उसको अश्लील रूप देकर वायरल कर दिया है. इसकी जानकारी उसको लगी तो उसने जालसाज से संपर्क सोशल मीडिया के माध्यम से ही किया. जिस पर जालसाज द्वारा उससे अभद्रता शुरू कर दी गई. तभी उसने इस मामले की शिकायत गुडम्बा थाने में पहुंचकर की है. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-राजधानी पुलिस ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, हिस्ट्रीशीटर था इसका संचालक
मुकदमा दर्ज शुरू हुई जांच
गुडम्बा थाना प्रभारी निरीक्षक फरीद अहमद के मुताबिक महिला की फोटो वायरल कर अभद्रता करने का मामला सामने आया है. महिला की तरफ से शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि अमरबाली नामक व्यक्ति ने फोटो के साथ छेड़छाड़ की है. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.