लखनऊ: राजधानी में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं .कभी लोगों के खातों से पैसे निकल जाते हैं तो कभी ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. अब चार लोगों के खाते से दो लाख से ज्यादा की रकम साइबर जालसाजों ने निकाल ली है, जिसकी रिपोर्ट साइबर थाने में की गई है. अलीगंज के रहने वाले इंजीनियर सुनील कपूर के खाते से तो अस्सी हजार रुपये निकल गए, वह भी नए तरीके से. उन्होंने सागर रत्ना रेस्टोरेंट्स से खाना ऑर्डर करने के लिए फोन मिलाया तो वहां कॉल रिसीव करने वाले ने दस रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, जैसे ही उन्होंने पेमेंट किया, उनके खाते से अस्सी हजार रुपये निकल गए .इसकी शिकायत उन्होंने अपने बैंक और पुलिस से की है .
चार बैंक खातों से निकाली दो लाख की रकम
राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाज बैंक खातों पर नजर गड़ा कर बैठे हुए हैं, जैसे ही चूक होती है वह खातों से पैसा निकाल लेते हैं. ऐसा ही कुछ पारा बलदेव खेड़ा के रहने वाले कृष्ण कुमार के साथ हुआ. उनके मोबाइल पर एक फोन आया. बेटे ने कॉल रिसीव की. जालसाज ने अपनी बातों में बेटे को फंसाए रखा और मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जैसे ही उस लिंक पे क्लिक किया गया तो खाते से तेरह हजार नौ सौ छियानबे रुपये निकल गए.
वहीं कैसरबाग की रहने वाली स्वीटी अग्रवाल के बैंक खाते से डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर दो बार में साठ हजार रुपये निकाल लिए गए. तीसरी ठगी एलडीए के सुपरवाइजर दिनेश कुमार दुबे के साथ हुई. उनके यूको बैंक के खाते से पचास हजार रुपये उड़ा दिए गए. उनके पास एक फोन का आया. फोन करने वाले ने बैंककर्मी बनकर फोन किया था . जालसाज ने खाते की जानकारी ली .इन सभी शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई है .वहीं साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है.