ETV Bharat / state

लखनऊ: साइबर अपराधी बैंक डिटेल लेकर खाते से उड़ाए 5 लाख रुपये - lucknow cyber crime

राजधानी लखनऊ के केशव नगर बिहार के रहने वाले अतुल कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. शातिर साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से बैंक डिटेल लेने के बाद उनके और उनकी पत्नी के साथ जॉइंट खाते से कुल 5 लाख रुपए निकाल लिए हैं.

साइबर अपराधी बैंक डिटेल लेकर खाते से निकाल लिए पांच लाख रुपये.
साइबर अपराधी बैंक डिटेल लेकर खाते से निकाल लिए पांच लाख रुपये.
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:58 AM IST

लखनऊ: राजधानी पुलिस भले ही साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की बात करती हो, साइबर क्राइम पर नजर रखने और उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए भले ही पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम थाने खोले गए हों, इसके बावजूद साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शातिर ठग बड़ी आसानी से पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के केशव नगर बिहार कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले एक अतुल कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. शातिर साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से बैंक डिटेल लेने के बाद उनके और उनकी पत्नी के साथ जॉइंट खाते से कुल 5 लाख रुपए निकाल लिए हैं.

पीड़ित अतुल कुमार ने बताया कि उन्होंने फोन-पे के द्वारा 4500 की ट्रांजैक्शन की थी. किसी कारणवश वो ट्रांजैक्शन फेल हो गई थी. उसके बाद उन्होंने फोन-पे के कस्टमर केयर को फोन किया. बातचीत के दौरान कस्टमर केयर वाले ने कुछ ही देर में पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद उनके पास एक नंबर से फोन आया. उसने अतुल कुमार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा किसान मंडी भवन विभूति खंड में संचालित उनके खाते की जानकारी दी.

इसके बाद उसने अतुल कुमार से कंफर्म कराया कि ये आपका ही खाता नंबर है. जिस पर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा हां, यह मेरा ही खाता है. फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि चिंता न करिए कुछ ही देर में आपका पैसा वापस आ जाएगा. इसके बाद थोड़ी देर में ही उनके खाते से 2 लाख रुपए काट लिए गए. यही नहीं, उसके कुछ देर बाद उनके और उनकी पत्नी के जॉइंट खाते से भी 3 लाख रुपए काट लिए गए. इसके बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी देते हुए अकाउंट नंबर को ब्लॉक करने की बात कही. तब तक उनके खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए गए थे. इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई.

इस पूरे मामले पर साइबर क्राइम एसीपी विवेक रंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

लखनऊ: राजधानी पुलिस भले ही साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने की बात करती हो, साइबर क्राइम पर नजर रखने और उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए भले ही पूरे प्रदेश में साइबर क्राइम थाने खोले गए हों, इसके बावजूद साइबर अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शातिर ठग बड़ी आसानी से पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के केशव नगर बिहार कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले एक अतुल कुमार श्रीवास्तव नाम के शख्स को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. शातिर साइबर ठगों ने बड़ी चालाकी से बैंक डिटेल लेने के बाद उनके और उनकी पत्नी के साथ जॉइंट खाते से कुल 5 लाख रुपए निकाल लिए हैं.

पीड़ित अतुल कुमार ने बताया कि उन्होंने फोन-पे के द्वारा 4500 की ट्रांजैक्शन की थी. किसी कारणवश वो ट्रांजैक्शन फेल हो गई थी. उसके बाद उन्होंने फोन-पे के कस्टमर केयर को फोन किया. बातचीत के दौरान कस्टमर केयर वाले ने कुछ ही देर में पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन उसके थोड़ी देर बाद उनके पास एक नंबर से फोन आया. उसने अतुल कुमार को पंजाब नेशनल बैंक शाखा किसान मंडी भवन विभूति खंड में संचालित उनके खाते की जानकारी दी.

इसके बाद उसने अतुल कुमार से कंफर्म कराया कि ये आपका ही खाता नंबर है. जिस पर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा हां, यह मेरा ही खाता है. फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि चिंता न करिए कुछ ही देर में आपका पैसा वापस आ जाएगा. इसके बाद थोड़ी देर में ही उनके खाते से 2 लाख रुपए काट लिए गए. यही नहीं, उसके कुछ देर बाद उनके और उनकी पत्नी के जॉइंट खाते से भी 3 लाख रुपए काट लिए गए. इसके बाद उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के टोल फ्री नंबर पर इसकी जानकारी देते हुए अकाउंट नंबर को ब्लॉक करने की बात कही. तब तक उनके खाते से 5 लाख रुपए निकाल लिए गए थे. इसके बाद आनन-फानन में उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई.

इस पूरे मामले पर साइबर क्राइम एसीपी विवेक रंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.