लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री के पास से लगभग ₹10 लाख का सोना कस्टम अधिकारियों ने बरामद किया. यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए यह सोना ला रहा था. यात्री सोने को पेस्ट के रूप में ढाल कर लाया था, लेकिन कस्टम विभाग की सतर्क नजर से नहीं बच सका. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क नियमों के तहत सोने को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वंदे भारत स्कीम के तहत विदेशों से आने वाली फ्लाइट में लगातार यात्री बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना और अन्य विदेशी सामान लाते हुए पकड़े जा रहे हैं. सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी लगातार ऐसे यात्रियों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना या अन्य विदेशी वस्तु लखनऊ एयरपोर्ट पर ला रहे हैं.
एक युवक दुबई से फ्लाइट संख्या एफजेड 8325 से लखनऊ पहुंचा था. युवक 355 ग्राम सोने को गला कर पेस्ट के रूप में छिपा कर दुबई से लखनऊ लेकर पहुंचा था. इस दौरान अधिकारियों ने युवक से लगभग 355 ग्राम सोना बरामद किया. बरामद हुए सोने की कुल कीमत 10 लाख 44 हजार रुपये बताई जा रही है.