लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अशियाना लेने की ख्वाहिश पाले हुए लोग जालसाज बिल्डर्स के निशाने पर हैं. जालसाज बिल्डर्स नए नए तरीकों से लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला गोमतीनगर थाना के अंतर्गत सामने आया है. यहां एक बिल्डर कंपनी ने प्लाट देने के नाम पर लाखों रुपये हड़प लिए. पीड़ितों ने गोमतीगनर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
लखनऊ में रिवर बैंक काॅलोनी के रहने वाले सुमित मल्होत्रा के मुताबिक उन्होने 20 मई 2014 को शिप्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी से गोमतीनगर विस्तार स्थित एक 240 वर्ग मीटर प्लाट खरीदा था. सुमित के अनुसार इस प्लाट के एवज में उन्होने 11.76 लाख रुपए अदा किए थे. प्लॉट के एग्रीमेंट में शिप्रा स्टेट लिमिटेड के डायरेक्टर मोहित सिंह ने दावा किया था कि यदि 30 माह के अन्दर प्लाट नहीं दिया गया तो दी गई रकम की तीन गुना वापस देंगे. कंपनी के इस दावे में फंसकर काफी संख्या में लोगों ने प्लाट बुक करा लिए. आरोप है कि कंपनी अब समय पर लोगों को प्लाट नहीं दे पा रही है.
सुमित के मुताबिक 20 नवंबर 2016 को प्लॉट बुक करने के 30 महीने पूरे होने के बाद भी कंपनी ने न प्लॉट दिया न ही रुपया लौटाया. कई बार कंपनी के ऑफ़िस जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकी कुछ माह पहले डायरेक्टर मोहित सिंह ने तीन किस्तों में 9 प्रतिशत ब्याज सहित देने को कहा, लेकिन समय पूरा होने पर वह भी नहीं दिया. गोमतीनगर इंस्पेक्टर के मुताबिक शिकायतकर्ता सुमित मल्होत्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आग की कार्रवाई की जाएगी.