बोकारोः नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे दमन विरोधी सप्ताह को देखते हुए पुलिस सुरक्षा को लेकर चौकस थी. जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान रेलवे ट्रेक की जांच में थे तभी ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान घायल हो गया. गोमिया में प्राथमिक उपचार के बाद उसे एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.
नक्सलियों के दमन विरोधी सप्ताह को लेकर गोमिया में चल रहे एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना प्रभारी जमुना गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. जवान अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दनिया से डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन तक दंगल में पैदल एलआरपी कर रहा था. उसी वक्त ट्रैक चेक करने के दौरान काशीटांड़ में गुजर रही रेल इंजन की चपेट में वो आ गया.
घटना के बाद उसे जख्मी हालत में जवान को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सिर समेत अन्य जगहों पर चोट के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एंबुलेंस से स्वांग हवाई अड्डा ले आया गया. वहां से एयरबेस से रांची ले जाया गया. इस मौके पर जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना प्रभारी जमुना गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
घायल जवान 38 वर्षीय राजेश कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला के लालगंज थाना के दादरी गांव का निवासी है. वर्ष 2004 से सीआरपीएफ में बहाल है. ज्ञात हो कि नक्सलियों द्वारा किसी प्रकार के विरोध के लिए गोमिया स्टेशन से दनिया स्टेशन के बीच इनका सबसे सॉफ्ट टारगेट वाला क्षेत्र माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा यहां पेट्रोलिंग किया जा रहा था.