देहरादून: सीआरपीएफ देहरादून सेक्टर के आईजी एनके भारद्वाज मंगलवार को 60 सालों की सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए. इस मौके पर सेक्टर कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उनकी उपलब्धियों और उनके प्रयासों के बारे में बताया गया. कार्यालय परिसर में उन्हें सलामी देते हुए सीआरपीएफ की परंपरा के अनुसार उनकी गाड़ी को जवानों की ओर से गेट तक खींचा गया.
बता दें कि नरेंद्र कुमार भारद्वाज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में कई अहम जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. इसके लिए उन्हें प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. दूसरी तरफ नरेंद्र कुमार भारद्वाज की ओर से कई तरह के कोर्स भी किए गए हैं. इसमें कमांडो कोर्स, ऑडिटर कोर्स, अंडरस्टैंडिंग एंड मैनेजिंग मीडिया जनरल, सिक्योरिटी मैनेजमेंट कोर्स इत्यादि शामिल हैं.
पढ़ें: पूर्वी लद्दाख के दुर्गम इलाकों में कैसे भारतीय सेना ने टैंकों को तैनात किया, जानें
इस मौके पर पूर्व सीआरपीएफ आईजी एनके भारद्वाज ने कहा कि भले ही अब यह वर्दी उनके शरीर से उतर जाएगी, लेकिन देश के प्रति जज्बा और साहस मरते दम तक उनके अंदर जिंदा रहेगा. उन्होंने कहा कि कभी भी कोई जवान न तो रिटायर होता है और न ही टायर्ड होता है. वह हमेशा देश की सेवा में जुटे रहेंगे.