ETV Bharat / state

लखनऊः सावन के अंतिम सोमवार पर शिव मंदिरों में नहीं उमड़ी भक्तों की भीड़ - लखनऊ पुलिस

यूपी की राजधानी लखनऊ में सावन के अंतिम सोमवार पर भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ी. राजधानी के सबसे ऐतिहासिक मंदिर मनकामेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ी.

etv bahrat
शिव मंदिर.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:52 AM IST

लखनऊ: राजधानी में सावन के अंतिम सोमवार पर भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ी. राजधानी के सबसे ऐतिहासिक मंदिर मनकामेश्वर मंदिर में भी यही हाल रहा. वहीं कोरोना काल के चलते सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

भोर में ही खुल गए थे मंदिर के कपाट
शहर के सबसे ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्यागिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कपाट भोर में ही खोल दिए जाते हैं. जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तभी से यहां सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. महंत देव्यागिरी ने बताया कि यहां पर गर्भगृह से दूरी बनाई गई है. विशेष इंतजाम करते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है कि लोग दूर से ही शिवलिंग पर जल चढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. एक बार में 4- 5 श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर पाते हैं.

कोरोना से मुक्ति की कर रहे कामना
उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु दर्शन करने आ रहा है वह बाबा से सिर्फ कोरोना से मुक्ति की कामना कर रहा है. राजेंद्र नगर स्थित महाकाल और शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ी. हर मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को इस बार बाहर से ही दर्शन करके संतुष्टि करनी पड़ रही है.

बता दें कि हर साल सावन पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती थी. इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हर मंदिर में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. लोगों ने दूर से ही भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.

लखनऊ: राजधानी में सावन के अंतिम सोमवार पर भी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ी. राजधानी के सबसे ऐतिहासिक मंदिर मनकामेश्वर मंदिर में भी यही हाल रहा. वहीं कोरोना काल के चलते सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

भोर में ही खुल गए थे मंदिर के कपाट
शहर के सबसे ऐतिहासिक मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्यागिरी ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए कपाट भोर में ही खोल दिए जाते हैं. जब से कोरोना काल शुरू हुआ है तभी से यहां सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. महंत देव्यागिरी ने बताया कि यहां पर गर्भगृह से दूरी बनाई गई है. विशेष इंतजाम करते हुए ऐसी व्यवस्था की गई है कि लोग दूर से ही शिवलिंग पर जल चढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. एक बार में 4- 5 श्रद्धालु ही मंदिर में प्रवेश कर पाते हैं.

कोरोना से मुक्ति की कर रहे कामना
उन्होंने बताया कि जो भी श्रद्धालु दर्शन करने आ रहा है वह बाबा से सिर्फ कोरोना से मुक्ति की कामना कर रहा है. राजेंद्र नगर स्थित महाकाल और शहर के अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं उमड़ी. हर मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को इस बार बाहर से ही दर्शन करके संतुष्टि करनी पड़ रही है.

बता दें कि हर साल सावन पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती थी. इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हर मंदिर में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया. लोगों ने दूर से ही भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.