लखनऊ : दीपावली पर अपने घरों को जाने के लिए जब यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं मिली तो उन्होंने बसों की तरफ रुख किया. इससे रोडवेज बसों में जमकर भीड़ हुई. लखनऊ से ही लाखों की संख्या में यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन पर बसों में यात्रियों की भारी भीड़ जुटी. कई रूटों पर अतिरिक्त बसों का संचालन कर यात्रियों को उनकी मंजिल के लिए रवाना किया गया. परिवहन निगम के अधिकारी लगातार बस स्टेशनों पर दौरा करते रहे और हर रूट पर बसों की कमी पूरी करते रहे. परिवहन निगम के अधिकारियों ने यात्रियों से बातचीत की. ट्रेनों में भी यात्रियों की जमकर भीड़ जुटी. ट्रेन के अंदर घुसने को लेकर यात्रियों के बीच खूब कहासुनी हुई.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने दीपावली से पहले ही यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश भर में बसों की तैयारी कर रखी थी. दीपावली से पहले निगम की तैयारी काम भी आ रही है. दीपावली पर घर पहुंचने के लिए बसों में यात्रियों की जमकर भीड़ जुट रही है. बस स्टेशनों पर पैर रखने की भी जगह नहीं बच रही है. कैसरबाग बस स्टेशन से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, हरदोई और बरेली की तरफ दर्जनों अतिरिक्त बसें चलाकर यात्रियों को रवाना किया गया. जिस रूट पर ज्यादा यात्री निकल रहे थे, डिपो से बस मंगाकर उस रूट पर यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध कराई गई. चारबाग बस स्टेशन पर भी यात्रियों की जमकर भीड़ उमड़ी. इस दौरान अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जिस रूट पर बसों की जरूरत पड़े तत्काल डिपो से मंगाकर यात्रियों को सुविधा दी जाए. जहां एक तरफ चारबाग और कैसरबाग के साथ अवध बस स्टेशन से यात्रियों की विभिन्न रूटों पर रवाना होने वाली बसों में भीड़ रही, वहीं आलमबाग बस स्टेशन पर दिल्ली से लखनऊ आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ जुटी.
लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'तीन दिनों के अंदर लखनऊ रीजन के विभिन्न बस स्टेशनों से तीन लाख से ज्यादा यात्रियों ने बसों से सफर किया है. हर रूट पर यात्री निकल रहे हैं. जिस रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाती है, उस रूट पर पहले से ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कर रखी गई है. यात्रियों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है. बस स्टेशनों पर कर्मचारी दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं.'