लखनऊः ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच टीले वाली मस्जिद भी सुर्खियों में आ गई है. दरअसल बीते दिनों हिंदू महासभा ने लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद को ‘लक्ष्मण टीला’ बताते हुए मस्जिद तक यात्रा निकालने का आह्वान किया था. प्रशासन ने शहर के माहौल खराब होने के अंदेशे के चलते इस यात्रा पर रोक लगा दी थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा कि टीले वाली मस्जिद पर जुम्मे की नमाज के लिए अधिक से अधिक लोग पहुंचे. जिसके चलते शुक्रवार को मस्जिद में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए. एहतियात के तौर पर मस्जिद के बाहर तैनात सुरक्षा बलों की देखरेख में सकुशल नमाज संपन्न हुई.
इसे भी पढ़ें-अब लक्ष्मण टीला Vs टीले वाली मस्जिद!, पोस्टर वायरल होने के बाद तैनात हुई पुलिस
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों ने लखनऊ में ऐतिहासिक ‘टीले वाली मस्जिद’ पर अपना दावा पेश किया है. उनका कहना है कि असल में यह टीले वाली मस्जिद नहीं बल्कि ‘लक्ष्मण टीला’ था. हिंदू संगठनों ने टीले वाली मस्जिद के सामने प्रतिमा लगाने की मांग भी की थी. साथ ही वहां हनुमान चालीसा का पाठ और पदयात्रा करने की बात कही थी. हालांकि पुलिस ने मस्जिद तक होने वाले पदयात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था, फिलहाल टीले वाली मस्जिद का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है.