लखनऊ : शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गेहूं की फसल में आग लगने का मामला सामने आया है. इसमें लखनऊ, गोरखपुर, गाजीपुर, संतकबीर नगर जिले शामिल हैं. आग लगने से करीब सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गई.
लखनऊ में यहां लगी आग :
⦁ लखनऊ के सरोजनी नगर में स्कूटर्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के पास खेतों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
⦁ आग लगने से करीब 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई. दमकल विभाग की गाड़ियों के देर से पहुंचने को लेकर किसान आक्रोशित हो उठे.
⦁ प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पंहुचकर हालात पर काबू पाया.
गोरखपुर में इन जगहों पर लगी आग :
⦁ गोरखपुर के बेलघाट और बडहलगंज में अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दर्जनों खेतों को अपनी चपेट में ले लिया.
⦁ सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गाजीपुर में इन जगहों पर लगी आग :
⦁ गाजीपुर के मरदह, करंडा और बूढ़ाडीह में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इसमें करीब 50 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
⦁ ग्रामीणों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मौके पर पहुंचे लेखपाल रामकेर ने फसल का मुआवजा दिलाने का आश्वसन दिया है.
संतकबीर नगर में अज्ञात कारणों से लगी आग :
⦁ संतकबीर नगर के दुधारा में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेतों में आग लग गई.
⦁ आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग के पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.