लखनऊ : ठाकुरगंज थाना पुलिस ने गुलालाघाट के पास से एक शातिर किस्म के अपराधी रईस को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 15 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ है. अभियुक्त पर थाना ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, लखनऊ ठाकुरगंज पुलिस आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुलालाघाट के पास से एक रईस नाम के शातिर किस्म के अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 15 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
अल्प्राजोलम का इस्तेमाल एंग्जायटी, बेचैनी और पैनिक डिसऑर्डर के इलाज में किया जाता है. यह दवाओं के समूह बेंजोडायजेपाइन से संबंधित ड्रग है. यह इंसान के दिमाग और नर्वस सिस्टम पर शांतिकारी प्रभाव के निर्माण के लिए काम करती है. यह शरीर में कुछ नैचुरल केमिकल जैसे (जीएबीए, GABA) के प्रभाव को भी बढ़ाने का काम करती है.