लखनऊ : ठगी कर पैसे कमाने वाले अपराधी रोजाना नए-नए तरीकों से आम लोगों, सरकारी व निजी संस्थानों को चूना लगा रहे हैं. हाल ही में लखनऊ समेत कई जिलों में एटीएम मशीन से पैसों को निकालने के कई मामले सामने आए हैं. इनमें बैंक पैसे निकालने वाले व्यक्ति की कोई भी डिटेल ट्रेस नहीं कर पा रहा है. इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि रकम निकालने वाले एटीएम मशीन की तकनीकि को अच्छे से जानते हैं.
बीते दिनों राजधानी के मोहनलालगंज स्थित केनरा बैंक के बाहर लगे एटीएम से 15 हजार रुपये निकाले गए. बैंककर्मी तब भौचक्का हो गए जब पैसे निकालने वाले की कोई भी डिटेल एटीएम या फिर बैंक के पास फीड नहीं हो सकी. आननफानन में बैंक मैनेजर ने मोहनलालगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. बैंक मैनेजर आकाश भारती से जब यह बात जानी गई कि आखिरी इसे अपराध कैसे कह सकते हैं. शायद मशीन में तकनीकि खराबी आ गई हो. इस वजह से हुआ हो तो उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बैंक एटीएम मशीन में ऐसे ट्रांजेक्शन हुए हैं. जिसमें पैसे निकल गए, लेकिन पैसे निकालने वाले की कोई भी डिटेल बैंक को नहीं मिल सकी.
बैंक मैनेजर आकाश भारती (Bank Manager Akash Bharti) के मुताबिक ऐसे अपराधी सबसे पहले एक एक्टिव एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाते हैं. उसके बाद सभी निर्देशों का पालन करते हुए निकाले जाने वाली रकम फीड करते हैं. जैसे ही रकम फीड करते हैं, एटीएम मशीन में कैश ट्रे ऊपर आ जाती है और इसी तकनीकि ज्ञान की मदद से अपराधी ठीक उसी समय ट्रांजेक्शन कैंसिल कर देता है. जिससे उसके खाते से पैसे नहीं कटते हैं और भरी गई रकम भी उन्हें मिल जाती है. आकाश भारती के मुताबिक जो भी अपराधी ऐसी घटनाएं कर रहे हैं. उन्हें एटीएम की तकनीकि के बारे में अच्छे से जानकारी है. जिसका ही वह फायदा उठा रहे हैं. ये घटना सिर्फ एक एटीएम में नहीं, बल्कि कई जगह हुई है.
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे (cyber expert amit dubey) कहते हैं कि एटीएम से पैसे निकालने के लिए हैकर्स व साइबर अपराधी रोजाना नए नए तरीके अपना रहे हैं. एक्सपर्ट जब तक समझते हैं, व नया तरीका खोज लेते हैं. अब ये अपराधी पैसे निकालने के लिए ठीक उसी समय कैंसल का बटन दबा देते हैं. जब पैसे निकालने के लिए ट्रे ऊपर आती है. अमित के मुताबिक ये अपराध बिना किसी बैंककर्मी या एटीएम मशीन से संबंधित टेक्नीशियन की ट्रेनिंग के बिना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें : रालोद के साथ सामंजस्य बनाकर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा, ये है रणनीति